दंबगों ने हंसुआ से किया युवक पर प्रहार

संवाद सूत्र बालुरघाट विसर्जन के दिन का गुस्सा दबंगों ने रविवार रात को निकाला। माला हिली सीम

By JagranEdited By: Publish:Mon, 14 Oct 2019 09:13 PM (IST) Updated:Thu, 17 Oct 2019 06:21 AM (IST)
दंबगों ने हंसुआ से किया युवक पर प्रहार
दंबगों ने हंसुआ से किया युवक पर प्रहार

संवाद सूत्र, बालुरघाट : विसर्जन के दिन का गुस्सा दबंगों ने रविवार रात को निकाला। माला हिली सीमांत के कांटातार बेढा के उसपर भारतीय भूखंड क्षेत्र गोविंदपुर गांव की है। कुछ दबंगों ने गांव के स्वपन दास व उसकी पत्‍‌नी पर हमला किया। हमले में स्वपन दास गंभीर रूप से घायल है। उल्लेखनीय है कि विसर्जन के दिन पोखर में कुत्ता के शव को लेकर दो गुटों में काफी विवाद हुआ था। बाद में बीएसएफ के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हो गया। रविवार रात को श्रीकृष्णपुर, जमालपुर सहित कांटातार के बाहर के 30 से 35 लोग गांव में आकर कोहरात मचाने लगे। स्वप्न दास व उसकी पत्‍‌नी सुनीता दास को मारने पीटने लगे। स्वप्न दास को पहले बालुरघाट अस्पताल में भर्ती कराया गया। लेकिन उसकी हालत गंभीर देखकर मेडिकल कॉलेज में रेफर किया गया। सुनीता दास ने बताया कि हमला के समय बदमाशों ने हमारे पड़ोसियों के घर में भी ताला लगा दिया था, ताकि हमारी कोई मदद न कर सके। बतादें कि बीएसएफ के 199 नंबर बटालियन के सीइओ बिजेंद्र सिंह नेगी भी घटनास्थल पर पहुंचे थे। लेकिन उनके आने से पूर्व आरोपित फरार हो गए।

chat bot
आपका साथी