रोहिंग्या मुसलमानों को सीमा पार करानेवाला धराया

संवाद सूत्र, गंगारामपुर : बीएसफ के जवानों ने शुक्रवार को सीमावर्ती क्षेत्र में रोहिंग्या मुसलमाना

By JagranEdited By: Publish:Fri, 28 Sep 2018 09:19 PM (IST) Updated:Fri, 28 Sep 2018 09:19 PM (IST)
रोहिंग्या मुसलमानों को सीमा पार करानेवाला धराया
रोहिंग्या मुसलमानों को सीमा पार करानेवाला धराया

संवाद सूत्र, गंगारामपुर : बीएसफ के जवानों ने शुक्रवार को सीमावर्ती क्षेत्र में रोहिंग्या मुसलमानों को सीमा पार करानेवाले को धर दबोचा। आरोपी को दक्षिण दिनाजपुर जिला के भारत-बांग्लादेश के सीमावर्ती क्षेत्र हिली से गिरफ्तार किया। आरोपी का नाम मोज्जमल मंडल(35) बताया गया है। गौरतलब है कि वह पिछले 10 साल से रोहिंग्या मुसलमानों को सीमा के आर-पार भेजने का काम करता है। इसके एवज में वह प्रति व्यक्ति दो हजार रूपया लेता है। बीएसएफ को खुफिया विभाग से इसकी गुप्त सूचना मिली थी। बीएसफ ने गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया। उसके साथ बांग्लादेश के लिए भेजे जा रहे दो लोगों को भी रंगे हाथ पकड़ा गया। आरोपी के साथ बांग्लादेश भेजे जा रहे मां बेटे को हिरासत में लिया गया है। दोनों बंगाल के वीरभूम के बाजार गांव के रहने वाले थे।

बीएसफ 183 के सीओ मसूद मोहम्मद ने बताया कि बीएसफ सिमा पर हर गलत काम को रोकने की कोशिश की जा रही है। मोज्जमल मंडल को हमने गत 25 सितंबर को पकड़ा है ओर उसे हिली पुलिस को सौंप दिया। उसका एकाउंट में जम्मू-काश्मीर व हैदराबाद से पैसा आता है। हैरानी वाली बात ये है कि पुलिस ने उसे 24 घटे के भीतर छोड़ दिया। इस संबंध में जिला पुलिस अधीक्षक अधीछक प्रसूण बनर्जी जी ने बताया कि हमें इस बात की जानकारी नहीं है।

chat bot
आपका साथी