दार्जिलिंग को गृहयुद्ध की ओर ढकेल रहा गोजमुमो : रवींद्र

संवाद सहयोगी, बालुरघाट : पुलिस पर हमला कर गोर्खा जनमुक्ति मोर्चा नेतृत्व पुलिस पर हमले कर धीरे-धीरे

By JagranEdited By: Publish:Tue, 04 Jul 2017 08:18 PM (IST) Updated:Tue, 04 Jul 2017 08:18 PM (IST)
दार्जिलिंग को गृहयुद्ध की ओर ढकेल रहा गोजमुमो : रवींद्र
दार्जिलिंग को गृहयुद्ध की ओर ढकेल रहा गोजमुमो : रवींद्र

संवाद सहयोगी, बालुरघाट : पुलिस पर हमला कर गोर्खा जनमुक्ति मोर्चा नेतृत्व पुलिस पर हमले कर धीरे-धीरे दार्जिलिंग को गृह युद्ध की ओर ढकेल रहा है। मंगलवार को बालुरघाट में एक सरकारी बैठक में शामिल होने पहुंचे उत्तर बंग उन्नयन विभाग के मंत्री रवींद्र नाथ घोष ने उक्त बातें कही। साथ ही उन्होंने कहा कि पहाड़ के युवकों को गोरिल्ला प्रशिक्षण देकर बाहरी लोगों के साथ मिलकर दार्जिलिंग को आंदोलन के नाम पर अशांत कर रहा है।

उत्तर बंग उन्नयन मंत्री ने और भी बताया कि केवल बच्चों को आंदोलन का ढाल बनाकर गुरूंग ने जो अमानवीय काम कर रहा है, इसके लिए उसे पहाड़ के लोगों को जबाव देना होगा। उन्होंने और भी बताया कि इस तरह के विध्वंसक आंदोलन को पहाड़ के लोग अच्छी तरह से नहीं ले रहे हैं। यही कारण है कि पहाड़ के अन्य राजनीतिक दल अपनी गलती समझकर इस आंदोलन से अपने आप को हटा ले रहे हैं। इस वजह से वे अकेले पड़ रहे हैं। उन्होंने बताया कि हाल ही में नगरपालिका चुनाव में पहाड़ की जनता ने गोजमुमो से मुंह फेर कर विकास के लिए परिवर्तन का संकेत दिया इसका प्रमाण पहाड़ में तृणमूल के 39 फीसद वोट मिलने व बोर्ड गठन होने के माध्यम से मिल चुका है। जीटीए को जलाकर गुरूंग पार नहीं पाएगा। उसे जीटीए द्वारा पहाड़ के विकास के लिए भेजे 20 करोड़ रुपए का हिसाब देना होगा। उनकी शिकायत है कि राज्य सरकार ने गोजमुमो को बातचीत के लिए बुलाया लेकिन वे तैयार नहीं हुए। ऐसा अधिक दिनों तक चल नहीं सकता। इसके लिए पहाड़ के लोगों को एकजुट होकर सड़क पर उतरना चाहिए।

chat bot
आपका साथी