हिली रूट पर बंद रही यातायात

संवाद सहयोगी, बालुरघाट : ट्रेकर चालक की पिटाई की घटना में सोमवार को बालुरघाट-हिली रूट पर यात्री गाड़ि

By Edited By: Publish:Mon, 29 Aug 2016 08:02 PM (IST) Updated:Mon, 29 Aug 2016 08:02 PM (IST)
हिली रूट पर बंद रही यातायात

संवाद सहयोगी, बालुरघाट : ट्रेकर चालक की पिटाई की घटना में सोमवार को बालुरघाट-हिली रूट पर यात्री गाड़ियां नहीं चलीं। बालुरघाट-हिली रूट पर सभी बसें, ट्रेकर, मैक्सी व टैक्सी यातायात ठप रही। मैजिक वैन चालक द्वारा ट्रेकर चालक की पिटाई की घटना के विरोध में यह निर्णय लिया गया। बालुरघाट मैक्सी टैक्सी व ट्रेकर ऑनर्स एसोसिएशन के सचिव प्रशांत साहा ने बताया कि रविवार को हिली रूट पर उनके एक ट्रेकर चालक नित्य दास की एक मैजिक वैन के चालक व अन्यों ने पिटाई कर दी। इस घटना के विरोध में वे बालुरघाट बस स्टैंड एवं हिला बसस्टैंड से यातायात करने वाले सभी यात्री गाड़ियों की यातायात बंद रखने का निर्णय लिया गया है। इनके इस आंदोलन को बसस्टैंड मालिक मदद दे रहे हैं। इनकी मांग है कि नियम की मनमानी कर रूटों पर प्रशासन को मैजिक वैन यातायात बंद करनी होगी। इसके अलावा इस दिन की घटना में मैजिक वैन के हमलावरों को क्षमा मांगनी होगी। ज्ञात हो कि बालुरघाट-हिली तक महत्वपूर्ण रूट पर बस, मैक्सी एवं ट्रेकर को मिलाकर प्रतिदिन करीब 50 यात्री गाड़ियां यातायात करती है। सोमवार को सभी गाड़ियां बंद होने से यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा ।

chat bot
आपका साथी