चेंगड़ाबांधा में बस टर्मिनस परिसेवा चालू

संवाद सूत्र, चेंगड़ाबांधा : भारत-बांग्लादेश के सीमावर्ती क्षेत्र चेंगड़ाबांधा में गुरूवार को नव

By JagranEdited By: Publish:Thu, 20 Sep 2018 06:58 PM (IST) Updated:Thu, 20 Sep 2018 06:58 PM (IST)
चेंगड़ाबांधा में बस टर्मिनस परिसेवा चालू
चेंगड़ाबांधा में बस टर्मिनस परिसेवा चालू

संवाद सूत्र, चेंगड़ाबांधा : भारत-बांग्लादेश के सीमावर्ती क्षेत्र चेंगड़ाबांधा में गुरूवार को नव निर्मित बस टर्मिनस परिसेवा शुरू हुई। गौरतलब है कि चेंगड़ाबांधा ट्रक टर्मिनस के पास ही नया बस टर्मिनस बनाया गया है। इसे लेकर चेंगड़ाबांधा, माथाभांगा, मैनागुड़ी, मेखलीगंज तथा रानीहाट बस मिनी बस, मैक्सी, टैक्सी आनर्स एसोसिएशन के सचिव नारायण चंद्र घोष ने बताया कि इसके लिए हम परिवहन विभाग व राज्य सरकार के आभारी है। आज से टर्मिनस में बस घुसना शुरू हो गया। आज से ठीक तीन साल पहले मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस बस टर्मिनस का शिलान्यास किया था। बस टर्मिनस चालू होने से चालकों में काफी उत्साह है। यात्री अब बस टर्मिनस से सवार होकर गंतव्य स्थान तक जा सकते है। बस टर्मिनस में यात्रियों को बैठने के लिए जगह, शौचालय, टिकट काउंटर आदि की व्यवस्था की गयी है।

बस चालकों ने बताया कि बस टर्मिनस चालू होने से बाजार में सड़क जाम की स्थिति सुधरेगी।

कैप्शन : बस संगठन के सदस्य

chat bot
आपका साथी