भोंबल काकू भारत-बांग्लादेश के सांता बन बांटे गिफ्ट व चॉकलेट

-पिछले 50 साल से भोंबल काकू क्रिसमस पर संता बनकर बांटते है उपहार व मिठाईयां संवाद सूत्र चें

By JagranEdited By: Publish:Wed, 25 Dec 2019 06:52 PM (IST) Updated:Thu, 26 Dec 2019 06:22 AM (IST)
भोंबल काकू भारत-बांग्लादेश के सांता बन बांटे गिफ्ट व चॉकलेट
भोंबल काकू भारत-बांग्लादेश के सांता बन बांटे गिफ्ट व चॉकलेट

-पिछले 50 साल से भोंबल काकू क्रिसमस पर संता बनकर बांटते है उपहार व मिठाईयां

संवाद सूत्र, चेंगड़ाबांधा : क्रिसमस के पावन अवसर पर बांग्लादेश-भारत के युवक-युवतियों व बच्चों के बीच भोंबल काकू उर्फ हतींशु बोस ने मिठाई व गिफ्ट देकर बड़ा दिन मनाया। बुधवार को सीमावर्ती क्षेत्र इमिग्रेशन चेकपोस्ट के जिरो प्वाइंट इलाके में बांग्लादेश से आए लोगों को मिठाई खिलाकर भारत में स्वागत किया गया। भोंबल काकू संता बने हुए थे। उनके साथ फोटो खिंचवाने की होड़ मची हुई थे। उल्लेखनीय है कि चेंगड़ाबांधा ग्राम पंचायत के दक्षिण पाड़ा इलाके में हीतांशु बोस को इलाके के लोग भोंबल दादू या भोंबल काकू कहकर बुलाते है। वें हर साल धूमधाम से क्रिसमस मनाते है। स्टार, संता, क्रिसमस ट्री आदि से अपने घर को सजाते है। साथ ही चेंगड़ाबांधा बाजार, बस स्टैंड, दक्षिण पाड़ा, पश्चिम पाड़ा, भोटबाड़ी, प्रभृति इलाके में बच्चों के बीच उपहार देते है।

भोंबल काकू ने बताया कि मैं इस अवसर पर लोगों के बीच शांति का संदेश फैलाना चाहता हूं। मैं जीवन भर इस दिन को इसी तरह मनाना चाहता हूं।

कैप्शन : बांग्लादेशी पर्यटक भोंबल काकू के साथ सेल्फी लेते हुए

chat bot
आपका साथी