एनआरसी के आतंक से कूचबिहार में दो की मौत, गांव में पसरा मातम

-पेशे से कृषक था समुसल हक -तृणमूल कांग्रेस ने एनआरसी को बताया मौत की वजह संवाद सूत्र

By JagranEdited By: Publish:Tue, 24 Sep 2019 09:07 PM (IST) Updated:Fri, 27 Sep 2019 06:39 AM (IST)
एनआरसी के आतंक से कूचबिहार में दो की मौत, गांव में पसरा मातम
एनआरसी के आतंक से कूचबिहार में दो की मौत, गांव में पसरा मातम

-पेशे से कृषक था समुसल हक

-तृणमूल कांग्रेस ने एनआरसी को बताया मौत की वजह

संवाद सूत्र, दिनहाटा : एनआरसी के आतंक से लोगों में हड़बड़ी मची है। पिछले नौ सिंतबर से राशन कार्ड संशोधन का कार्य शुरू हुआ। इसे लेकर लोग भयभीत है कि उनका नाम राष्ट्रीय नागरिक रजिस्ट्रर में यदि नहीं आया तो क्या होगा? दिनहाटा के दो नंबर ब्लॉक के साहेबगंज ग्राम पंचायत के चरड़ाबाड़ी इलाके में मंगलवार की सुबह सामसुल हक (44) की मौत हो गई। सामसुल पिछले कई दिनों से अपना जरूरी दस्तावेज जुगार कर रहा था। सामसुल के परिजन व तृणमूल की ओर से आरोप लगाया गया है कि एनआरसी के भय से सामसुल की मौत हुई है। सामसुल के मौत से इलाके में मातम का माहौल है।

मृतक सामसुल की पत्‍‌नी जेलेका बीबी ने बताया कि एनआसी मेरे पति को खा गया। पिछले कुछ दिनों से दस्तावेज इकट्ठा करते-करते मेरे पति परेशान हो गए थे। प्रशासन की ओर से काफी परेशान किया जा रहा था।वहीं मृतक की बेटी सामिना बीबी ने बताया कि एनआरसी के कारण मेरे पिता तंग हो गये थे। हर्ट अटैक से उनकी मौत हो गयी थी।

स्थानीय ग्राम पंचायत के सदस्य निर्मल कुमार बर्मन ने बताया कि कृषक सामसुल हक एनआरसी के आतंक से पेरशान थे। दिनहाटा के दो नंबर ब्लॉक के बीडीओ जयंत दत्त ने बताया कि यहां एनआरसी को लेकर किसी तरह का आतंक नहीं है। सभी काम सामान्य तरीके से हो रहा है। एनआरसी को लेकर मौत की हमें कोई जानकारी नहीं है।

कैप्शन : सामसुल के घर के बाहर लोगों की भीड़

chat bot
आपका साथी