माथाभांगा हाई मदरसा में साइकिल वितरण

संवाद सूत्र, माथाभांगा : पश्चिम बंगाल अल्प संख्यक विभाग व मदरसा उन्नयन विभाग की ओर से गुरूवार क

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 Sep 2018 09:22 PM (IST) Updated:Thu, 13 Sep 2018 09:22 PM (IST)
माथाभांगा हाई मदरसा में साइकिल वितरण
माथाभांगा हाई मदरसा में साइकिल वितरण

संवाद सूत्र, माथाभांगा : पश्चिम बंगाल अल्प संख्यक विभाग व मदरसा उन्नयन विभाग की ओर से गुरूवार को माथाभांगा हाई मदरसा के चाहरदिवारी निर्माण का कार्य शुरू हुआ। इस अवसर पर सबूज साथी परियोजना के तहत छात्रों के बीच साइकिल वितरित भी की गयी। इस अवसर पर माथाभांगा नगरपालिका के पौरपति लखपति प्रमाणिक, हाजरा हाट एक नंबर ग्राम पंचायत की प्रधान सेफाली वर्मन, उप प्रधान हासिम अली आदि सदस्य उपस्थित थे। मदरसा के प्रधान शिक्षक बातेन अली ने बताया कि अल्प संख्यक विभाग की ओर से इस मदरसा को 27 लाख रुपये का अनुदान दिया गया। मंत्री विनय कृष्ण वर्मन ने आज इसका शिलान्यास किया। नई साइकिल पाकर छात्रों का उत्साह देखने लायक था। चाहरदिवारी के निर्माण से स्कूल में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत होगी। हम लोग काफी समय से इसकी मांग कर रहे थे।

chat bot
आपका साथी