तृणमूल ने किया दो पंचायत समिति में बोर्ड गठन

संवाद सूत्र, माथाभांगा : माथाभांगा एक नंबर व दो नंबर पंचायत समिति का बोर्ड गठन गुरूवार को

By JagranEdited By: Publish:Thu, 06 Sep 2018 06:01 PM (IST) Updated:Thu, 06 Sep 2018 06:01 PM (IST)
तृणमूल ने किया दो पंचायत समिति में बोर्ड गठन
तृणमूल ने किया दो पंचायत समिति में बोर्ड गठन

संवाद सूत्र, माथाभांगा : माथाभांगा एक नंबर व दो नंबर पंचायत समिति का बोर्ड गठन गुरूवार को किया गया। उत्तर बंगाल विकास मंत्री रवींद्रनाथ घोष, वन मंत्री विनय कृष्ण वर्मन के साथ हजारों की संख्या में कार्यकर्ता बीडीओ कार्यालय पहुंचकर सभापति व उप सभापति को शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर अतिरिक्त महकमा शासक चंद्र सेन खाती ने पंचायत समिति के सदस्यों को शपथ दिलवायी। माथाभांगा के एक नंबर पंचायत में सर्व सम्मति से सुजाता वर्मन तथ उप सभापति के मजिरूल हुसैन को चुना गया। माथाभांगा एक नंबर पंचायत समिति में कुल 30 सीटों पर चुनाव हुआ था, जिसमें तृणमूल को 28 और भाजपा को दो सीटें मिली थी।

माथाभांगा दो नंबर पंचायत समिति में भी शांतिपूर्ण चुनाव है। इस पंचायत समिति में भी 30 सीटें थी। इसमें 25 सीट तृणमूल को और पांच सीट भाजपा को मिली थी। माथाभांगा दो नंबर पंचायत समिति के सभापति के रूप में दीप्ति राय तरफदार व उप सभापति के रूप में निपेंद्र नाथ वर्मन(जितेन) को चुना गया। बोर्ड गठन के दौरान प्रशासन की ओर से पुलिस बल तैनात किया गया था। बोर्ड गठन के बाद विजयी उम्मीदवारों व तृणमूल कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को हरा गुलाल लगाकर जीत की शुभकामनाएं दी। मंत्री रवींद्रनाथ घोष ने बताया कि शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव आयोजित किया गया।

कैप्शन : जश्न मनाते तृणमूल के कार्यकर्ता

chat bot
आपका साथी