रिमोट से मुख्यमंत्री ने किया फायर स्टेशन का उद्घाटन

संवाद सूत्र कूचबिहार कूचबिहार के तूफानगंज के अंतर्गत दो नंबर ब्लॉक के भानु कुमारी एक नं

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 Feb 2020 09:02 PM (IST) Updated:Fri, 14 Feb 2020 06:19 AM (IST)
रिमोट से मुख्यमंत्री ने किया फायर स्टेशन का उद्घाटन
रिमोट से मुख्यमंत्री ने किया फायर स्टेशन का उद्घाटन

संवाद सूत्र, कूचबिहार :कूचबिहार के तूफानगंज के अंतर्गत दो नंबर ब्लॉक के भानु कुमारी एक नंबर ग्राम पंचायत में फायर स्टेशन का उद्घाटन रिमोट कंट्रोल से कोलकाता में एक समारोह के दौरान मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने किया। फायर स्टेशन पर उत्तर बंगाल के विकास मंत्री रवींद्रनाथ घोष, डिवीजनल अधिकारी व तूफानगंज फायर ब्रिगेड के ओसी, तूफानगंज दो नंबर ब्लॉक के बीडीओ, कूचबिहार के डिवीजनल फायर अधिकारी उत्तम कुमार खोयास आदि अधिकारी उपस्थित थे। मंत्री ने बताया कि गत वर्ष बक्शीर हाट बाजार में भयावह अग्निकांड में कई दुकान जलकर खाक हो गया था। बक्शीरहाट के नये फायर स्टेशन का इंचार्ज स्वपन कुमार दास को बनाया गया है। फायर स्टेशन निर्माण में दो करोड़ 77 लाख रूपये लगे है। इसके निर्माण में एक साल आठ माह लगे है।

कैप्शन : फायर स्टेशन पर मौजूद मंत्री व अन्य अधिकारी

chat bot
आपका साथी