बच्चे की मौत, नाराज ग्रामीणों ने स्वास्थ्य केंद्र में लटकाया ताला

-इलाज में लापरवाही का आरोप, भोटबाड़ी में तनाव संवाद सूत्र, चेंगड़ाबांधा : इलाज में लापरवाही से बच्च

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Jun 2017 06:48 PM (IST) Updated:Thu, 22 Jun 2017 06:48 PM (IST)
बच्चे की मौत, नाराज ग्रामीणों ने स्वास्थ्य केंद्र में लटकाया ताला
बच्चे की मौत, नाराज ग्रामीणों ने स्वास्थ्य केंद्र में लटकाया ताला

-इलाज में लापरवाही का आरोप, भोटबाड़ी में तनाव

संवाद सूत्र, चेंगड़ाबांधा : इलाज में लापरवाही से बच्चे की मौत का आरोप लगाते हुए मेखलीगंज ब्लाक के 147 भोटबाड़ी में उप स्वास्थ्य केंद्र में आक्रोशित ग्रामीणों ने ताला लटका दिया। मृतक रेहान अली डेढ़ माह का बताया गया है। इस घटना को लेकर मृतक का पिता वाहेद अली ने चिकित्सक के विरुद्ध मेखलीगंज थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। मेखलीगंज थाना की पुलिस घटना की जांच शुरू की है। इस घटना को लेकर तनाव को देखते हुए आखिरकार प्रशासन के आश्वासन के बाद उप स्वास्थ्य केंद्र का ताला खोल दिया गया। उप स्वास्थ्य केंद्र के एचएएफ मीणा ने बताया कि इसी दिन एक ही टीका क्षेत्र के और 22 बच्चों को लगाया गया। सभी बच्चे स्वस्थ्य हैं, उप स्वास्थ्य केंद्र में बच्चे को लाने के बाद इंजेक्शन लगाने के पहले व बाद में रेहान स्वस्थ्य था।

ज्ञातव्य है कि मृत रेहान की मां अलीमा बीबी भोटबाड़ी ग्राम पंचायत की उपाध्यक्षा हैं। मृतक के परिवार की शिकायत है कि गत बुधवार करीब वे 45 दिन के रेहान अली को टीकाकरण के लिए उप स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया था। जहां स्वास्थ्य कर्मियों ने टीका लगाने के बाद उसे घर लाया गया। इसके बाद वह धीरे-धीरे अस्वस्थ हो गया। रात को उसकी तबीयत बिगड़ने से उसे अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। रेहान के पिता वाहेद अली का आरोप है कि उप स्वास्थ्य केंद्र से रेहान को घर लाने के बाद उसे तेज बुखार आया एवं धीरे-धीरे वह अस्वस्थ हो गया उसके पैर के रंग नीले पड़ने लगे। यह देखकर उसे अस्पताल लाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। इस घटना को लेकर उन्होंने थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने घटना की जांच शुरू की है, साथ ही उप स्वास्थ्य केंद्र से दवा का नमूना संग्रह किया गया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मेखलीगंज ब्लाक के बीएमओएच डा. सुशोभन मंडल ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा।

chat bot
आपका साथी