बैडमिंटन में सिदरी को हराकर मैथन ने ट्राफी पर जमाया कब्जा

कुल्टी कुल्टी बैडमिटन लवर्स व कुल्टी युवा संघ की ओर से कुल्टी सेल ग्रोथ व‌र्क्स के इंडोर ब

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Jan 2021 07:58 PM (IST) Updated:Mon, 18 Jan 2021 07:58 PM (IST)
बैडमिंटन में सिदरी को हराकर मैथन ने ट्राफी पर जमाया कब्जा
बैडमिंटन में सिदरी को हराकर मैथन ने ट्राफी पर जमाया कब्जा

कुल्टी : कुल्टी बैडमिटन लवर्स व कुल्टी युवा संघ की ओर से कुल्टी सेल ग्रोथ व‌र्क्स के इंडोर बैडमिटन स्टेडियम में आयोजित दो दिवसीय बैडमिटन चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला रविवार रात मैथन व सिदरी के बीच खेला गया। मैथन ने सिदरी को हराकर ट्राफी पर कब्जा जमाया।

विजेता व उप विजेता टीम को ट्राफी व पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। दो दिवसीय नॉक आउट बैडमिटन टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला मैथन के सोमयो चक्रवर्ती व जितेन कुमार तथा सिदरी के आदर्श रौनक व सलीम के बीच खेला गया। तीन सेट के प्रथम मैच में सिदरी की टीम जीती, जबकि दूसरे सेट में मैथन की टीम ने वापसी करते हुए तीसरा सेट भी जीत लिया। मैच में रेफरी के तौर पर के आलम तथा प्रभात घोष ने निर्णायक की भूमिका निभाई। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि आसनसोल नगर निगम प्रशासक बोर्ड की सदस्य तबस्सुम आरा व भारतीय खाद्य निगम के सदस्य राकेश तिवारी ने विजेता टीम मैथन के खिलाड़ी सोमयो चक्रवर्ती व जितेन कुमार को विजेता ट्राफी, जबकि सिदरी के आदर्श रौनक व सलीम को उप विजेता ट्राफी के साथ नकद पुरस्कार प्रदान किया । टूर्नामेंट में कुल 32 टीम ने हिस्सा लिया था, जिसमे झारखंड के सिदरी, धनबाद, गिरिडीह, निरसा, चिरकुंडा व मैथन की टीम शामिल है। वहीं पश्चिम बंगाल से कोलकाता, आसनसोल, दुर्गापुर, कुल्टी व सीतारामपुर की टीम शामिल थी। टूर्नामेंट का उद्घाटन सेल ग्रोथ व‌र्क्स के महाप्रबंधक राधे श्याम महावर व भारतीय खाद्य निगम के सदस्य राकेश तिवारी ने बैडमिटन खेलकर किया था। मौके पर टूर्नामेंट के मुख्य संयोजक अभिजीत घोष, रामप्रसाद कुंडू, प्रभात घोष, अभिजीत घोष, तापस मुखर्जी, अनवर आलम चौधरी आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी