Move to Jagran APP

Cyclone Remal: चक्रवात के चलते कोलकाता हवाई अड्डे का परिचालन रहेगा 21 घंटों के लिए बंद, बंगाल-ओडिशा में भारी वर्षा की चेतावनी

चक्रवात रेमल के संभावित प्रभाव को देखते हुए रविवार दोपहर से 21 घंटे के लिए कोलकाता हवाई अड्डे से उड़ानों का परिचालन पूरी तरह निलंबित रहेगा। कोलकाता एयरपोर्ट के एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। कोलकाता स्थित नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय (एनएससीबीआई) हवाई अड्डे के हितधारकों की शनिवार को हुई एक बैठक के बाद यह एहतियाती फैसला लिया गया।

By Jagran News Edited By: Jeet Kumar Published: Sat, 25 May 2024 11:05 PM (IST)Updated: Sat, 25 May 2024 11:08 PM (IST)
चक्रवात के चलते कोलकाता हवाई अड्डे का परिचालन रहेगा बंद (फोटो-पीटीआई)

राज्य ब्यूरो, जागरण, कोलकाता। चक्रवात रेमल के संभावित प्रभाव को देखते हुए रविवार दोपहर से 21 घंटे के लिए कोलकाता हवाई अड्डे से उड़ानों का परिचालन पूरी तरह निलंबित रहेगा। कोलकाता एयरपोर्ट के एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

कोलकाता स्थित नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय (एनएससीबीआई) हवाई अड्डे के हितधारकों की शनिवार को हुई एक बैठक के बाद यह एहतियाती फैसला लिया गया।

भारी बारिश की आशंका

एनएससीबीआई हवाई अड्डे के निदेशक सी पट्टाभि ने एक बयान में कहा, कोलकाता सहित बंगाल के तटीय क्षेत्रों में चक्रवात रेमल के प्रभाव को देखते हुए हितधारकों के साथ एक बैठक की गई और कोलकाता में तेज हवाओं और भारी से बहुत भारी बारिश की आशंका के कारण 26 मई, रविवार को दोपहर 12 बजे से 27 मई को सुबह नौ बजे तक उड़ानों के परिचालन को निलंबित करने का निर्णय लिया गया है।

चक्रवाती तूफान रेमल के 110-120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से लेकर 135 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार के साथ रविवार मध्यरात्रि को बंगाल के सागरद्वीप तथा बांग्लादेश के निकटवर्ती समुद्री तटों पर टकराने की आशंका है।

ओडिशा के तटीय जिलों में अत्यधिक भारी वर्षा की चेतावनी

मौसम विभाग ने 26-27 मई को बंगाल और उत्तरी ओडिशा के तटीय जिलों में अत्यधिक भारी वर्षा की चेतावनी दी है। तूफान के समुद्र तट से टकराने के समय तटीय बंगाल और बांग्लादेश के निचले इलाकों में 1.5 मीटर तक की तूफानी लहर उठने की आशंका है।


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.