अपनी सुविधानुसार लॉकडाउन तय कर रही तृकां : जीशान

कुल्टी भाजपा ने बंगाल सरकार द्वारा लॉकडाउन की तिथि को लेकर टीएमसी पर सियासत करने के

By JagranEdited By: Publish:Thu, 27 Aug 2020 04:50 PM (IST) Updated:Thu, 27 Aug 2020 04:50 PM (IST)
अपनी सुविधानुसार लॉकडाउन तय कर रही तृकां : जीशान
अपनी सुविधानुसार लॉकडाउन तय कर रही तृकां : जीशान

कुल्टी : भाजपा ने बंगाल सरकार द्वारा लॉकडाउन की तिथि को लेकर टीएमसी पर सियासत करने के साथ जनता की भावना को दरकिनार करने एवं पर्व त्योहार की उपेक्षा करने का आरोप लगाया है। भाजपा कुल्टी ब्लॉक दो अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष जीशान कुरैशी ने टीएमसी पर आरोप लगाया कि पश्चिम बंगाल में त्योहार के दिन ही लॉकडाउन किया जा रहा है। जबकि तृणमूल कांग्रेस छात्र परिषद के स्थापना दिवस के दिन लॉकडाउन घोषित करने के बाद उसे वापस ले लिया जाता है। कोरोना को लेकर लॉकडाउन जरूरी है, परंतु सभी धर्मो की आस्था एवं पर्व को देखते हुए लॉकडाउन की तिथि तय होनी चाहिए। गुरुवार को मुहर्रम के दिन बंगाल में संपूर्ण लॉकडाउन है। आज के दिन मुस्लिम समाज के लोग इमामबाड़ा या कर्बला जाते हैं, फातिहा पढ़ते हैं और भी बहुत से नियम करते हैं। लेकिन बंगाल सरकार ने आज के दिन लॉकडाउन लगाकर साबित कर दिया है कि टीएमसी पर्व त्योहार पर भी अपनी सियासत की रोटी सेंकने से गुरेज नहीं करती। एक सप्ताह पहले लगातार दो दिन लॉकडाउन था, 21 अगस्त को हरतालिका तीज के दिन भी लॉकडाउन लगा दिया गया, जिस कारण लोग पूजन सामग्री तक नहीं ले पाये। पूर्व में 28 अगस्त को लॉकडाउन था, जिसे सरकार ने वापस ले लिया। क्योंकि 28 अगस्त को तृणमूल छात्र परिषद का स्थापना दिवस है। इस दिन तृकां जगह-जगह कार्यक्रम कर भीड़ इकट्ठा कर कोरोना को बढ़ाएगी।

chat bot
आपका साथी