स्कूल में सरस्वती पूजा न करने के विरोध में प्रदर्शन

जामुडि़या : जामुडि़या पंचायत समिति के चिचुडि़आ ग्राम पंचायत अंतर्गत भद्दा चकतुलसी फ्री प्राइमरी स्क

By Edited By: Publish:Wed, 24 Jan 2018 03:01 AM (IST) Updated:Wed, 24 Jan 2018 01:50 PM (IST)
स्कूल में सरस्वती पूजा न करने के विरोध में प्रदर्शन
स्कूल में सरस्वती पूजा न करने के विरोध में प्रदर्शन
जामुडि़या : जामुडि़या पंचायत समिति के चिचुडि़आ ग्राम पंचायत अंतर्गत भद्दा चकतुलसी फ्री प्राइमरी स्कूल में सरस्वती पूजा नही होने के विरोध में मंगलवार को प्राथमिक विद्यालय में ताला लगाकर अविभावको ने हंगामा किया। अभिभावक विजन घोष,श्रीकांत मंडल, प्रियंका मंडल आदि ने बताया कि की विद्यालय में 60 वर्षो से सरस्वती पूजा होती आ रही है। ¨कतु इस वर्ष सरस्वती पूजा क्यो नही हुई। विद्यालय के प्रधान शिक्षक पार्थ प्रतिम घोष से पूछे जाने पर उन्होने कहा कि राशि की कमी के कारण ही इस वर्ष सरस्वती पूजा का आयोजन नही किया गया है। अगर विद्यालय में अर्थ की कमी थी तो ग्रामवासी पूजा करने में सक्षम है। ¨कतु उन्होने विद्यालय की चाभी देने से इंकार कर दिया। सरस्वती पूजा नही होने से नाराज अभभावको ने विद्यालय में ताला लगाकर प्रधान शिक्षक पार्थो प्रतिम घोष को बंद कर विरोध जताया। केदा फाड़ी पुलिस ने आकर मामला को शांत कराकर स्कूल का ताला खुलवाया। ताला खुलने के बावजूद भी अभिभावको ने विद्यालय के सामने विरोध प्रदर्शन किया। लगभग एक घंटे तक किए गए प्रदर्शन के उपरांत विद्यालय के प्रधान शिक्षक ने लोगो से कहाकि अब ऐसी गलती नही होगी, जिसके बाद सभी शांत हुए। प्रधान शिक्षक पार्थो प्रतिम घोष ने बताया की आर्थिक समस्या के कारण विद्यालय में सरस्वती पूजा का आयोजन नही किया जा सका।
chat bot
आपका साथी