यात्री सुविधा व समय से ट्रेन परिचालन पर रहेगा विशेष ध्यान

जागरण संवाददाता आसनसोल यात्रियों को बेहतर सुविधा व ट्रेन परिचालन में किसी तरह की बाधा

By JagranEdited By: Publish:Tue, 13 Jul 2021 11:14 PM (IST) Updated:Tue, 13 Jul 2021 11:14 PM (IST)
यात्री सुविधा व समय से ट्रेन परिचालन पर रहेगा विशेष ध्यान
यात्री सुविधा व समय से ट्रेन परिचालन पर रहेगा विशेष ध्यान

जागरण संवाददाता, आसनसोल :

यात्रियों को बेहतर सुविधा व ट्रेन परिचालन में किसी तरह की बाधा न हो, इस पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। मंगलवार को उक्त बातें आसनसोल स्टेशन के नए स्टेशन प्रबंधक रशीद नदीम ने जागरण से कही। आसनसोल स्टेशन प्रबंधक के पद से पहले वह आसनसोल रेल मंडल प्रबंधक कार्यालय में सहायक परिचालन प्रबंधक कोचिग के पद पर कार्य कर चुके हैं। रशीद नदीम ने कहा कि परिचालन विभाग में पूर्व में कार्य करने के कारण उन्हें परिचालन संबंधित कार्य का अनुभव है। ऐसे में उनकी प्राथमिकता होगी कि आसनसोल स्टेशन पर आने व यहां से रवाना होने वाली मेल, एक्सप्रेस, पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन समय पर हो। जिससे रेलयात्री अपने गंतव्य तक समय पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि पूर्व स्टेशन प्रबंधक राकेश कुमार सिंह के अधूरे कार्यों को वह पूरा करेंगे। निवर्तमान स्टेशन प्रबंधक राकेश कुमार सिंह को अंडाल के असिस्टेंट आपरेटिग प्रबंधक के पद पर भेजा गया है। उन्होंने आसनसोल स्टेशन प्रबंधक का पद 31 जनवरी 2017 को संभाला था। अपने कार्यकाल के दौरान काफी ऊर्जा के साथ तत्परता के साथ काम किया। कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए पिछले व इस वर्ष सरकार द्वारा किए गए लाकडाउन के दौरान पूरी तत्परता के साथ 24 घंटे अन्य सहयोगियों के साथ सराहनीय योगदान दिया। मंडल रेल प्रबंधक सुमित सरकार ने उन्हें कोरोना योद्धा का सम्मान सहित कई पुरस्कार से सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि नौकरी जीवन में तबादला भी एक पार्ट होता है, जिसे स्वीकार करना जरूरी है। आसनसोल में स्टेशन प्रबंधक पद पर योगदान देना उनके लिए यादगार पल रहेगा। नए स्टेशन प्रबंधक रशीद नदीम की कार्यशैली की प्रशंसा की।

chat bot
आपका साथी