तिहरे हत्याकांड के खिलाफ निकाला मौन जुलूस

मुर्शिदाबाद के जियागंज में विजयादशमी के दिन शिक्षक बंधु प्रकाश पाल सहित उनके पुत्र एवं गर्भवती पत्नी की निर्मम हत्या के विरोध में रविवार रात कुल्टी सन्याशी स्थान से स्थानीय लोगों ने मोमबती जुलूस निकाला ।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 14 Oct 2019 11:13 PM (IST) Updated:Tue, 15 Oct 2019 06:17 AM (IST)
तिहरे हत्याकांड के खिलाफ निकाला मौन जुलूस
तिहरे हत्याकांड के खिलाफ निकाला मौन जुलूस

संवाद सहयोगी, कुल्टी: मुर्शिदाबाद के जियागंज में विजयादशमी के दिन शिक्षक बंधु प्रकाश पाल सहित उनके पुत्र एवं गर्भवती पत्नी की निर्मम हत्या के विरोध में रविवार रात कुल्टी सन्याशी स्थान से स्थानीय लोगों ने मोमबती जुलूस निकाला । इस दौरान बड़ी संख्या में लोग हाथ मे मोमबत्ती लेकर शिक्षक के परिवार की निर्मम हत्या के लिए न्याय और आरोपी की सजा के लिए हाथ मे तख्ती लेकर जुलूस में शामिल हुए । मोमबत्ती जुलूस कुल्टी सन्याशी स्थान से होते हुए बीडीओ पाड़ा, बीएनआर, रानितलाब होते हुए कुल्टी मेला मैदान पहुंचा। जहा पर दिवंगत शिक्षक के परिवार को श्रद्धांजलि देकर उनके आत्मा की शांति के लिए कामना की गई । गैर राजनीतिक मौन जुलू में कुल्टी के विभिन्न संगठन के साथ स्थानीय लोगों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया । जुलूस में शामिल नीरज कुशवाहा ने बताया कि मुर्शिदाबाद के जियागंज स्थित कनाई गंज के लेबूबागान निवासी शिक्षक बंधु प्रकाश पाल, उनकी गर्भवती पत्नी ब्यूटी पाल एवं आठ वर्षीय पुत्र आंगन पाल की बिजयादशमी के दिन नृशंस हत्या कर दी गई थी । हत्या के आरोपितों को सजा दिलाने की मांग को लेकर मौन जुलूस निकाला गया। जुलूस में बाबू विश्वास, अरुण मुखर्जी, तारक घोष, राजा मंडल, त्रिबंक चटर्जी, प्रसेनजीत दास, आदित्य नारायण, ललन मेहरा , केशव पोद्दार, श्रीराम सिंह , बिनय सिंह, तृंवक चटर्जी आदि मौजूद थे ।

chat bot
आपका साथी