परेश उस दुकान में हमेशा शराब पीने आता था

संवाद सहयोगी सांकतोड़िया शीतलपुर के तुलसीडीह गांव में बुधवार को पूर्व ईसीएल कर्मी व मजद

By JagranEdited By: Publish:Wed, 19 Jan 2022 10:58 PM (IST) Updated:Wed, 19 Jan 2022 10:58 PM (IST)
परेश उस दुकान में हमेशा शराब पीने आता था
परेश उस दुकान में हमेशा शराब पीने आता था

संवाद सहयोगी, सांकतोड़िया : शीतलपुर के तुलसीडीह गांव में बुधवार को पूर्व ईसीएल कर्मी व मजदूर परेश मरांडी की हत्या ने पूरे इलाके को हिला कर रख दिया है। गांव के आदिवासियों ने इसके विरोध में सड़क जाम कर दिया। पुलिस ने जब 24 घंटे के अंदर आरोपी को पकड़ने का वादा किया तब जाकर लोग माने और जाम हटाया। जाम के दौरान पुरुलिया-आसनसोल मार्ग पर आवागमन घंटों ठप हो गया।

आसपास के लोगों का कहना है कि परेश उस दुकान में हमेशा शराब पीने आता था। बुधवार सुबह भी वह शराब पीने आया था। लेकिन किसी ने उसे गोली मार दी। घटना के संदर्भ में मृतक परेश मरांडी की पत्नी मंगली मंझीयान का कहना है कि पिछले पांच वर्षों से उनके पति उनके साथ नहीं रहते थे। पांच साल से परेश अपनी दीदी के घर में रहता था। उन्होंने बताया कि उनके पति को शराब की लत थी। उन्होंने कहा कि बुधवार की सुबह उनके पोतों ने इस बात की फोन पर खबर दी कि उनके पति को गोली मार दी गई है। उन्होंने बताया कि उनकी कुछ समझ में नहीं आ रहा है कि किन लोगों ने इस हत्याकांड को अंजाम दिया है। क्योंकि उनके पति की किसी के साथ कोई दुश्मनी नहीं थी। मंगली मेझाइन ने हत्याकांड के पीछे जिनका भी हाथ हो उन दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा की मांग की है। इधर घटना की सूचना मिलने के बाद कुल्टी के पूर्व विधायक उज्ज्वल चटर्जी उनके घर पहुंचे और उनके परिवार को ढाढ़स बंधाया।

कहते हैं पुलिस उपायुक्त : शीतलपुर तुलसीहीड़ के पास हुई हत्या के संबंध में पुलिस उपायुक्त अभिषेक मोदी ने हत्या की पुष्टि की। उन्होंने कहा कि सूचना मिलते ही पुलिस वहां पहुंची और शव को बरामद किया। कहा दो तीन गोलियों के निशान हैं। मृतक को जिला अस्पताल में ले जाया गया है। उन्होंने कहा कि पुलिस आई विटनेस और परिजनों से पूछताछ कर रही है। उसके बाद ही पूरा मामला स्पष्ट हो पाएगा।

chat bot
आपका साथी