बालू खनन व स्टॉक के खिलाफ अभियान, 10 ट्रक जब्त

अवैध बालू खनन व स्टॉक के खिलाफ चला अभियान ट्रक

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Aug 2019 05:09 PM (IST) Updated:Tue, 20 Aug 2019 05:09 PM (IST)
बालू खनन व स्टॉक के खिलाफ अभियान, 10 ट्रक जब्त
बालू खनन व स्टॉक के खिलाफ अभियान, 10 ट्रक जब्त

दुर्गापुर : जुलाई माह से ही जिला प्रशासन की ओर से नदियों से बालू खनन पर रोक लगा दी गयी है। बावजूद इसके दामोदर, अजय नदियों से अब भी बालू का अवैध खनन किया जा रहा है। जिसका नतीजा है कि विभिन्न नदियों के घाटों से रोज बालू लादकर ट्रक निकल रहे है। अंडाल थाना क्षेत्र के मदनपुर अंचल स्थित दामोदर नदी से भी ऐसे ही बालू ट्रक रोज निकलते है। जिसकी जानकारी मिलने के साथ ही मंगलवार को पश्चिम ब‌र्द्धमान जिले के एडीएम और दुर्गापुर महकमा शासक के नेतृत्व में मंगलवार की सुबह अभियान चलाया गया। जिसमें प्रशासन को सफलता मिली। प्रशासन की ओर से 10 बालू लदे ट्रक को जब्त किया गया। वहीं बालू का अवैध स्टॉक भी मिला। जिसकी कोई अनुमति प्रशासन की ओर से नहीं ली गयी थी। प्रशासन के इस कार्रवाई से बालू तस्करों में हड़कंप है। वहीं इलाके के लोगों ने प्रशासन के इस अभियान से खुशी जताई है। 

मंगलवार की सुबह शिकायत के आधार पर मदनपुर अंचल के पुबरा घाट पर छापेमारी की गई। अभियान के दौरान ट्रकों को जब्त किया गया है। वहीं कार्रवाई भी की जा रही है। दुर्गापुर एसडीएलआरओ के विशेष राजस्व अधिकारी अर्णब बिश्वास ने कहा कि जुलाई माह से नदी घाट से बालू खनन पर रोक लगा दिया गया है। यहां से जिस ढंग से बालू लदा ट्रक निकलते थे, उससे अनुमान किया जा सकता है कि यहां अब भी अवैध ढंग से खनन जारी था। यहां के बालू स्टॉक को लेकर पहले ही लोगों को चेताया गया था। जिसके बाद यह अभियान चलाया गया। जिसमें सफलता भी मिली। प्रशासन बालू तस्करी को रोकने को लेकर तत्पर है। हमारा यह अभियान चलता रहेगा ।

chat bot
आपका साथी