पार्टियों को देनी होगी प्रचार सामग्री की जानकारी, नहीं तो कार्रवाई

आसनसोल चुनाव आयोग के निर्देश पर पश्चिम ब‌र्द्धमान के नए डीएम अनुराग श्रीवास्तव ने गुरुवार को अपन

By JagranEdited By: Publish:Thu, 08 Apr 2021 06:58 PM (IST) Updated:Thu, 08 Apr 2021 06:58 PM (IST)
पार्टियों को देनी होगी प्रचार सामग्री की जानकारी, नहीं तो कार्रवाई
पार्टियों को देनी होगी प्रचार सामग्री की जानकारी, नहीं तो कार्रवाई

आसनसोल : चुनाव आयोग के निर्देश पर पश्चिम ब‌र्द्धमान के नए डीएम अनुराग श्रीवास्तव ने गुरुवार को अपना कार्यभार संभाल लिया। उन्होंने चुनाव पर्यवेक्षकों के अलावा विभिन्न राजनीतिक दल के नेताओं व कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर चुनाव संबंधित जानकारी लेने के साथ कई आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। डीएम ने बताया कि अगर कोई राजनीतिक दल अपना बैनर या पोस्टर लगाते हैं तो उसमें उस प्रिटिग प्रेस का नाम, जहां से छपा तथा जो उसे लगा रहा है, उसका नाम आवश्यक है। कहा कि कई ऐसे बैनर व पोस्टर में इसका अनुपालन नहीं दिख रहा है। इसके लिए सभी राजनीतिक दलों को 48 घंटे का समय दिया गया है कि जिन पोस्टर व बैनर आदि पर प्रिटिग प्रेस व लगाने वाले का नाम नहीं हैं, उसे अंकित करवा दें, नहीं तो नियम संगत कार्रवाई की जाएगी। सभा व रैली आदि के लिए उन्होंने राजनीतिक दलों से आपसी समन्वय बनाने की अपील करते हुए कहा कि समन्वय नहीं होने के कारण कभी-कभी एक ही राजनीतिक दल को उनके कार्यक्रम के लिए इतने समय की अनुमति मिल जाती है कि दूसरे दलों अपने कार्यक्रम नहीं कर पाते हैं। ऐसे में उन्होंने राजनीतिक दलों को आपसी समन्वय बनाने की आवश्यकता पर बल दिया। इसके अलावा राजनीतिक दलों को अनुमति लेने में किसी तरह की दिक्कत नहीं हो, इस पर चर्चा करते हुए सुझाव दिए गए। चुनाव प्रक्रिया के दौरान पदस्थापना से संबंधित सवाल पर कहा कि चुनाव पूरी तरह से चुनाव आयोग के दिशा निर्देश के अनुरूप होता है। कोशिश रहेगी कि आयोग के दिशा निर्देश के अनुरूप चुनाव संपन्न कराया जाए और सरकार ने जो भी जिम्मेदारी दी है, उसका निर्वहन बखूबी होगा। चुनाव शांतिपूर्ण आयोग के दिशा निर्देश के अनुरूप हो, यहीं अभी प्राथमिकता है। इस दौरान डीएम ने चुनाव पर्यवेक्षकों के साथ पोलिग पार्टी को लेकर दूसरा रेंडमाइजेशन किया और कहा कि मतदान के तीन पूर्व फाइनल रेंडमाइजेशन कर लिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी