भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा तैयार, ग्राहकों का इंतजार

बेनाचिति विश्वकर्मा पूजा में दो दिन का समय बच गया है। मूर्तिकार भी भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा तै

By JagranEdited By: Publish:Tue, 15 Sep 2020 06:02 PM (IST) Updated:Tue, 15 Sep 2020 06:02 PM (IST)
भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा तैयार, ग्राहकों का इंतजार
भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा तैयार, ग्राहकों का इंतजार

बेनाचिति : विश्वकर्मा पूजा में दो दिन का समय बच गया है। मूर्तिकार भी भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा तैयार कर लिए हैं। अब उन्हें भी ग्राहकों का इंतजार है। कई लोग प्रतिमा देखने पहुंच भी रहे हैं, लेकिन खरीद करनेवालों की संख्या कम है। जिससे मूर्तिकारों में भी चिता व्याप्त है। दुर्गापुर शहर औद्योगिक क्षेत्र होने के कारण यहां काफी धूमधाम से विश्वकर्मा पूजा का आयोजन होता था। कई जगह भव्य रूप से पूजा होती थी। दुर्गापुर इस्पात संयंत्र के ही कई विभागों में पूजा होती थी। लेकिन इस बार कोरोना संकट के कारण पूजा पर भी असर देखा जा रहा है। डीएसपी में भी पूजा को लेकर अनिश्चितता का माहौल है। वहीं शहर के गैराज, छोटे-बड़े कल-कारखानों, दुकानों में भी धूमधाम से पूजा होती थी। लेकिन इस बार वैसा उत्साह देखने को नहीं मिल रहा है। गैराज दुकानों में भी वैसी तैयारी नहीं है। गैराज दुकान के मालिक अशोक मंडल ने कहा कि हमलोग छोटे आकार में पूजा की तैयारी में जुटे हैं। प्रशासन का जैसा निर्देश आएगा उसी अनुसार पूजा का आयोजन किया जाएगा। जरूरत पड़ने पर छोटी प्रतिमा रखकर पूजा की जाएगी। वहीं प्रांतिका मिनी बसस्टैंड में भी विश्वकर्मा पूजा धूमधाम से प्रत्येक वर्ष मनाया जाता था, लेकिन अब तक वहां पंडाल भी नहीं बना है। बस मालिकों का कहना है कि सरकारी आदेश के तहत हमलोग पूजा करेंगे। मूर्तिकार वरुण दे का कहना है कि प्रत्येक वर्ष हमलोग विश्वकर्मा पूजा के लिए मूर्ति बनाते हैं, इस बार ऑर्डर नहीं मिला है अभी तक कुछ छोटी-छोटी मूर्ति बनाई गई है। उसकी भी बिक्री होगी या नहीं, चिता बना हुआ है। ऐसे में हमलोगों को परिवार का भरण-पोषण करना मुश्किल हो जाएगा।

chat bot
आपका साथी