पानी की मांग पर जीटी रोड जाम

जागरण संवाददाता आसनसोल आसनसोल नगरनिगम के वार्ड संख्या 43 के आश्रम मोड़ एवं आसपास के इलाक

By JagranEdited By: Publish:Mon, 06 Dec 2021 11:22 PM (IST) Updated:Mon, 06 Dec 2021 11:22 PM (IST)
पानी की मांग पर जीटी रोड जाम
पानी की मांग पर जीटी रोड जाम

जागरण संवाददाता, आसनसोल : आसनसोल नगरनिगम के वार्ड संख्या 43 के आश्रम मोड़ एवं आसपास के इलाकों में पानी की समस्या समाधान की मांग को लेकर सोमवार की शाम नागरिकों ने जीटी रोड स्थित आश्रम मोड़ के पास सड़क जाम कर दिया। सूचना पाकर आसनसोल दक्षिण थाना पुलिस मौके पर पहुंची तथा लोगों से जाम हटाने का अनुरोध किया। समाचार लिखे जाने तक लोग जीटी रोड पर अड़े थे। सड़क जाम कर रहे नागरिकों ने कहा कि वार्ड 43 के मिशन बाई लेन, नुरुद्दीन रोड एवं आसपास के इलाकों में वर्षों से पानी की समस्या है। वहीं बीते कई दिनों से इलाके में पानी नहीं आ रहा है। कुछ सप्ताह पहले भी वह लोग नगरनिगम में ज्ञापन देकर आये थे। लेकिन पानी की समस्या समाधान के लिए कोई कदम नहीं उठाया गया। अभी ठंड के समय में जब यह हाल है तो गर्मी में क्या होगा। पानी न आने से लोगों को खरीदकर पानी पीना पड़ रहा है। घर के कामकाज प्रभावित हो रहे हैं। कोई उनकी सुध लेने वाला नहीं है। सिर्फ चुनाव के समय नेता वोट मांगने आते हैं। उसके बाद नजर नहीं आते हैं। आज वह लोग मजबूर होकर सड़क पर उतरे हैं।

कल से जलापूर्ति होगी सामान्य, गर्मी में नहीं होगा जलसंकट : आसनसोल नगरनिगम के चेयरपर्सन अमरनाथ चटर्जी ने कहा कि गर्मी में पानी की समस्या न हो, इसके लिए कालाझरिया पंप हाउस में बीते दो दिन से लगातार काम किया गया। दो रात तक नगरनिगम के अभियंता और कर्मियों ने जागकर पंप की सफाई की है। पंप हाउस के कलेक्टर वेल में जमे बालू को निकाला गया। ताकि गर्मी के समय जलापूर्ति में समस्या न हो। इसके अलावा रेलवे लाइन के नीचे से एक पाइप लाइन गया था। जिसे रेलवे द्वारा हटाकर दूसरी ओर से घुमाकर ले जाने के लिए बार-बार कहा जा रहा था। उस पाइप लाइन को भी शिफ्ट कर दिया गया है। दो बड़े कार्य के कारण कालाझरिया पंप हाउस को शट डाउन किया गया था। जिसके कारण दो दिनों तक आसनसोल शहर और बर्नपुर के कुछ हिस्सों में पानी की समस्या हुई थी। लेकिन मंगलवार से धीरे-धीरे सबकुछ सामान्य हो जायेगा।

घर-घर मिलेगा पानी : रानीगंज विधानसभा क्षेत्र के अंडाल प्रखंड के विभिन्न इलाकों में पेयजल समस्या समाधान के लिए रानीगंज विधायक सह एडीडीए चेयरमैन तापस बनर्जी की अध्यक्षता में एडीडीए कार्यालय में बैठक की गई। बैठक में एडीएम संजय पाल, पीएचई अधिकारी एवं प्रखंड के जनप्रतिनिधि मौजूद थे। एडीडीए चेयरमैन तापस बनर्जी ने बताया कि अंडाल प्रखंड के काजोड़ा, मदनपुर, उखड़ा आदि इलाकों में पानी की समस्या की शिकायत आ रही थी। इसे लेकर संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की गई। इसके साथ ही घर-घर पानी कनेक्शन पहुंचाने को लेकर भी बातचीत की गई।

chat bot
आपका साथी