ट्रैफिक जागरूकता को आगे आई छात्राएं

बर्नपुर : सेफ ड्राइव सेव लाइफ अभियान के तहत हीरापुर ट्रैफिक गार्ड की ओर से जागरूकता का

By JagranEdited By: Publish:Thu, 30 Aug 2018 06:33 PM (IST) Updated:Thu, 30 Aug 2018 06:33 PM (IST)
ट्रैफिक जागरूकता को आगे आई छात्राएं
ट्रैफिक जागरूकता को आगे आई छात्राएं

बर्नपुर : सेफ ड्राइव सेव लाइफ अभियान के तहत हीरापुर ट्रैफिक गार्ड की ओर से जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन गुरुवार को किया गया। इस दौरान चित्रा मोड़ में आते-जाते वाहनों को रोककर ट्रैफिक नियम को बताने के साथ ही सेफ ड्राइव सेव लाइफ का स्टीकर भी वाहनों पर चिपकाया गया। इस दौरान ट्रैफिक कर्मियों के साथ महात्मा गांधी हाईस्कूल की छात्राओं ने लोगों को ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक किया। इस अभियान के दौरान वाहनों में सेफ ड्राइव सेव लाइफ का स्टिकर चिपकाने के साथ हेल्मेट पहनकर और ट्रैफिक नियमों को पालन करने की अपील की गई। इस दौरान हीरापुर ट्रैफिक गार्ड प्रभारी मों अली, टीआइ आरपी ¨सह, एएसआइ अब्दुल खालिक, सीपीवीएफ कर्मियों में निताई दत्त, मलय पच्छा, प्रवीर बाउरी, आनंदगोपाल राय, राजकुमार, मोनाज गोप, वीरु रजक, सत्यब्रत दे, ¨पकी कुमारी, सोमा मल्लिक, ललिता ओरांग, महात्मा गाधी हाईस्कूल के शिक्षक मनोज कुशवाहा, ¨चतामणी पंडित, छात्राओं में मंजू कुमारी, सोनी कुमारी, प्रगति यादव, सरोजनी कुमारी, मनीषा नाग, ममता कुमारी, गुरप्रीत कौर आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी