कोरोना को ले राजनीतिक दल हो जाएं सचेत, नहीं तो कार्रवाई

आसनसोल पश्चिम ब‌र्द्धमान जिले की नौ सीटों के लिए छह दिनों बाद मतदान होगा। ऐसे में चुनाव प्रचार

By JagranEdited By: Publish:Mon, 19 Apr 2021 05:51 PM (IST) Updated:Mon, 19 Apr 2021 05:51 PM (IST)
कोरोना को ले राजनीतिक दल हो जाएं सचेत, नहीं तो कार्रवाई
कोरोना को ले राजनीतिक दल हो जाएं सचेत, नहीं तो कार्रवाई

आसनसोल : पश्चिम ब‌र्द्धमान जिले की नौ सीटों के लिए छह दिनों बाद मतदान होगा। ऐसे में चुनाव प्रचार चरम पर है। न केवल चुनाव प्रचार बल्कि कोरोना संक्रमण की रफ्तार भी बढ़ रही है। आम जनता लापरवाह बनी है तो चुनाव प्रचार में भी कोविड-19 के दिशा निर्देशों की अनदेखी की जा रही है। मास्क व शारीरिक दूरी का अनुपालन करना कार्यकर्ता व समर्थक भूलते जा रहे हैं। सोमवार को दैनिक जागरण के सवाल का जवाब देते हुए जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम अनुराग श्रीवास्तव ने कहा कि राजनीतिक दलों के साथ प्रशासन ने नियमित बैठक कर उनको कोविड-19 से संबंधित हाई कोर्ट व आयोग के निर्देश से अवगत कराते हुए इसके अनुपालन की सख्त हिदायत दी है। इसके साथ ही चुनाव प्रचार आदि की वीडियो रिकॉर्डिंग भी टीम बनाकर कराई जा रही है। प्रशासन की यह मंशा है कि बगैर कोई ठोस कदम उठाए राजनीतिक दल इसका स्वत: पालन करें। अगर राजनीतिक दल इस दिशा में सावधान व सतर्क नहीं होते हैं तो बाध्य होकर नियम संगत कार्रवाई की जाएगी, लेकिन उम्मीद है कि राजनीतिक दल अपने से जागरूक होकर इसका अनुपालन करेंगे। टीकाकरण के सवाल पर कहा कि जो एकदम से हो गया था कि टीका नहीं है अब वैसी स्थिति नहीं है। वैक्सीन आ गई है और टीकाकरण का काम शुरू है। लेकिन जिस रफ्तार से टीकाकरण हम कर सकते थे, कर रहे थे, उतनी मात्रा में अभी वैक्सीन नहीं आई है। हमने मांग की है, उम्मीद है कि शीघ्र ही पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन उपलब्ध होने के बाद टीकाकरण के कार्य में तेजी आएगी। लेकिन जो अभाव था वह अब दूर हो गया है। नियमित रूप से टीकाकरण किया जा रहा है। साथ ही उन्होंने जागरूक होकर कोरोना के दिशा निर्देशों के अनुपालन करने व कराने की अपील लोगों से की। कहा कि कोरोना संक्रमण के रफ्तार को रोकने के लिए मास्क, सैनिटाइजर व शारीरिक दूरी का अनुपालन अति आवश्यक है।

chat bot
आपका साथी