डीएसपी अस्पताल में विशेषज्ञ डॉक्टरों की नियुक्ति की मांग

बेनाचिति भातीय मजदूर संघ से संबद्ध दुर्गापुर इस्पात कर्मचारी संघ ने विभिन्न समस्याओं के समाधान क

By JagranEdited By: Publish:Wed, 07 Oct 2020 05:21 PM (IST) Updated:Wed, 07 Oct 2020 05:21 PM (IST)
डीएसपी अस्पताल में विशेषज्ञ डॉक्टरों की नियुक्ति की मांग
डीएसपी अस्पताल में विशेषज्ञ डॉक्टरों की नियुक्ति की मांग

बेनाचिति : भातीय मजदूर संघ से संबद्ध दुर्गापुर इस्पात कर्मचारी संघ ने विभिन्न समस्याओं के समाधान के लिए दुर्गापुर इस्पात कारखाना के मेन अस्पताल के सामने विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के बाद प्रतिनिधि दल ने अस्पताल में जाकर निदेशक (चिकित्सा एवं स्वास्थ सेवा) को ज्ञापन दिया। प्रतिनिधि दल ने अस्पताल में विशेषज्ञ डॉक्टरों की नियुक्ति, दक्ष नर्स और कुशल पैरा मेडिकल स्टॉफ की नियुक्ति पर जोर दिया। वहीं सभी वार्ड को वातानुकूलित करने की मांग की। अकुशल या अ‌र्द्धकुशल पैथोलाजिस्ट से टेस्टिग का कार्य बंद करने की मांग की। वहीं सभी लोगों को दवा मिले, इसकी व्यवस्था पर जोर दिया। संगठन के नेता अरूप राय ने कहा कि टीएमटी टेस्ट फिर से अस्पताल में चालू करना होगा, वहीं अस्पताल में लिफ्ट का संचालन एंव रखरखाव ठीक करना होगा। जो लोग कोविड वार्ड या फीवर क्लीनिक में काम करते हैं, उन्हें स्पेशल भत्ता देना होगा। निदेशक ने सभी मांगों पर विचार कर उचित निर्णय का आश्वासन दिया। मौके पर दिनेश चंद्र द्विवेदी, समीर सिंहराय, मानस चटर्जी, अरूप राय, सुभाष चंद्र सिंह, सुभेंदु सनीग्रही, प्रशांत चेल, गौतम साव, रामाकांत राम, देवतोष दत्त, निर्मल बासुरी, तारसेम सिंह काली, जयश्री कुमार, सन्मय चट्टराज, रोबिन विश्वास, बलराम माझी आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी