इस्पातनगरी के कोरोना संक्रमित इलाका हुआ सैनिटाइज्ड

फोटो नंबर 4 में। - नागार्जुन आर्यभट्ट व आइंस्टाइन में मिले थे संक्रमित - सैनिटाइजेशन होने से इ

By JagranEdited By: Publish:Sun, 26 Jul 2020 07:15 PM (IST) Updated:Mon, 27 Jul 2020 06:17 AM (IST)
इस्पातनगरी के कोरोना संक्रमित इलाका हुआ सैनिटाइज्ड
इस्पातनगरी के कोरोना संक्रमित इलाका हुआ सैनिटाइज्ड

फोटो नंबर 4 में।

- नागार्जुन, आर्यभट्ट व आइंस्टाइन में मिले थे संक्रमित

- सैनिटाइजेशन होने से इलाके के लोगों को राहत

संवाद सहयोगी,

बेनाचिति : दुर्गापुर इस्पतानगरी के तीन नंबर वार्ड इलाके में तीन कोरोना संक्रमित मिले थे। इस कारण इलाके को सैनिटाइजेशन किया गया, ताकि इलाका जीवाणु मुक्त हो सके। नगरनिगम की ओर से इलाके में सैनिटाइजेशन करवाया गया। जिससे आसपास के लोगों को राहत मिली। लगातार ही बी-जोन के नागार्जुन, आइस्टाइन एवं आर्यभट्ट इलाके में तीन कोरोना संक्रमित मिले थे। जिन्हें इलाज के लिए कोविड अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। संक्रमण मिलने से तीनों इलाके के लोगों में भी भय देखा जा रहा था। लोगों की सुविधा के लिए सैनिटाइजेशन किया गया। पार्षद धृति बनर्जी जालान ने कहा कि इन दिनों संक्रमण का मामला बढ़ता जा रहा है। तीन लोगों में संक्रमण मिलने से इलाके के लोग डर गए थे। इस कारण इलाके को जीवाणु मुक्त करने का कार्य किया गया, ताकि यहां के लोगों को राहत मिले।

chat bot
आपका साथी