कोल इंडिया में हड़ताल को ले केंद्रीय मजदूर संगठनों ने हामी भरी

पांडेश्वर कोयला उद्योग में हड़ताल करने को लेकर पांचों केंद्रीय मजदूर संगठनों ने वर्चुअल

By JagranEdited By: Publish:Wed, 16 Sep 2020 05:32 PM (IST) Updated:Wed, 16 Sep 2020 05:32 PM (IST)
कोल इंडिया में हड़ताल को ले केंद्रीय मजदूर संगठनों ने हामी भरी
कोल इंडिया में हड़ताल को ले केंद्रीय मजदूर संगठनों ने हामी भरी

पांडेश्वर : कोयला उद्योग में हड़ताल करने को लेकर पांचों केंद्रीय मजदूर संगठनों ने वर्चुअल मीटिग के बाद अपनी सहमति जता दी है। 15 सितंबर को हुई वर्चुअल मीटिग में पांचों मजदूर संगठनों एचएमएस, एटक, सीटू, बीएमएस और इंटक के प्रतिनिधियों ने भारत सरकार द्वारा देश के कोयला उद्योग में वाणिज्यिक खनन, कोल इंडिया के विनिवेश तथा सरकार की मजदूर विरोधी नीतियों के खिलाफ आंदोलन की रणनीति बनाई। वहीं विभिन्न विषयों पर श्रमिक संगठनों के नेताओं ने मंत्रणा की। जिसमें बीएमएस के बीके राय, एटक के रमेंद्र कुमार, एचएमएस के नाथूलाल पांडेय, सीटू के डीडी रामानंदन और इंटक के एसक्यू जामा ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि सिगरेनी कंपनी समेत कोल इंडिया में 12 अक्टूबर को एक दिवसीय हड़ताल किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी