नंद घर आनंद भयो जय कन्हैया लाल की

नंद घर आनंद भयो जय कन्हैया लाल की

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Aug 2019 05:49 PM (IST) Updated:Mon, 26 Aug 2019 07:03 AM (IST)
नंद घर आनंद भयो जय कन्हैया लाल की
नंद घर आनंद भयो जय कन्हैया लाल की

बर्नपुर: बर्नपुर नारायण सेवा सोशल वेलफेयर सोसाइटी की ओर से बर्नपुर बारी मैदान टाउन मंदिर में जन्माष्टमी समारोह का आयोजन किया गया। सोसाइटी की ओर से मंदिर में राधा कृष्ण की पूजा करने के साथ ही गरीबों के मध्य दोपहर का भोजन वितरण कर नर-नारायण सेवा की गई। इस दौरान मेयर परिषद सदस्य अंजना शर्मा, सोसाइटी के महासचिव अमित घोष सहित अन्य ने भोजन का वितरण किया। इस दौरान सोसाइटी की ओर से महादेव कुंडु, संदीप प्रसाद, संजीव साव, सनोज साव, सितू राय, संजय दास, किशन बनर्जी, सुभाष बाउरी, रबी बागदी, सुदीप चौधरी, अभिनाष दास, छोटन विश्वास, मुकेश गुप्ता, संजय मल्लीक, देबू घोषाल सहित आदि मौजूद थे।

जेकेनगर : जेकेनगर श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पूजा समिति की ओर से शुक्रवार को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव का आयोजन किया गया। इस अवसर वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पूजन एवं हवन किया गया। मुख्य अतिथि फेडरेशन ऑफ साउथ बंगाल चैंबर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज के संस्थापक रामनाथ यादव, विशिष्ट अतिथि सातग्राम एरिया महाप्रबंधक सुशांत बनर्जी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर पूजा पंडाल का उद्घाटन किया। मुख्य अतिथि रामनाथ यादव और सुशांत बनर्जी ने भगवान श्रीकृष्ण के ऊपर प्रकाश डाला और कहाकि आज उनके बताये गये मार्ग पर हमें चलने की जरूरत है। शाम को यहां रामायण पर आधारित लोकगीत कार्यक्रम होगा। जिसमें बिहार सिवान के कलाकार रामाशंकर यादव और छपरा बिहार के पुलिस राय के बीच मुकाबला होगा। शनिवार की रात्रि रामाशीष यादव वाराणसी और सुमित्रा नंदिनी के बीच बिरहा का मुकाबला होगा। पूजा समिति पूर्व सचिव बाबूलाल यादव , वर्तमान अध्यक्ष राजदेव  यादव , सचिव जयप्रकाश यादव , गुरु यादव , सुरेन्द्र यादव , योगेन्द्र यादव ने आये हुए अतिथियों को सम्मानित किया। मौके पर सातग्राम एरिया के महाप्रबंधक (कार्मिक ) ऋतुपर्णा चौधरी, उपमहाप्रबंधक नवल किशोर भारती, बाल्को महाप्रबंधक अजय गेरा , जेकेनगर कोलियरी एजेंट कमलेश प्रसाद, प्रबंधक डीके सिंह आदि उपस्थित थे।

रेलपार: रेलपार अंचल के तपसी बाबा मंदिर, धाधका रोड आरपीएफ मंदिर ,केटी रोड शिव मंदिर, दिपुपाड़ा राधाकृष्णा मंदिर, राम कृष्ण डंगाल आदि मंदिरों में भगवान श्रीकृष्णा जन्माष्टमी धूमधाम से मनाई जा रही है। डुरंड रेल कॉलोनी श्री श्री जोगी बाबा, साई बाबा मंदिर में भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव पर मंदिर प्रांगण में 24 घंटे का अखंड हरिनाम संकीर्तन, हवन एवं अखंड ज्योत, श्याम झूला, श्रृंगार तथा महाप्रसाद भोग का आयोजन किया गया है।

chat bot
आपका साथी