सड़क पर घटी बसों की संख्या, यात्री हलकान

दुर्गापुर : शनिवार को तृकां का शहीद दिवस सभा कोलकाता में होगी। जहां पूरे राज्य के हर

By JagranEdited By: Publish:Fri, 20 Jul 2018 06:22 PM (IST) Updated:Fri, 20 Jul 2018 06:22 PM (IST)
सड़क पर घटी बसों की संख्या, यात्री हलकान
सड़क पर घटी बसों की संख्या, यात्री हलकान

दुर्गापुर : शनिवार को तृकां का शहीद दिवस सभा कोलकाता में होगी। जहां पूरे राज्य के हर इलाके से तृकां कार्यकर्ता पहुंचेंगे। इस बार के शहीद दिवस सभा को ऐतिहासिक बनाने की तैयारी तृकां द्वारा की गई है, यही वजह है कि हर इलाके में एक माह से जबरदस्त प्रचार किया गया। सभा में कार्यकर्ताओं को ले जाने के लिए तृकां द्वारा काफी बस हायर कर ली गई है। ऐसे में शुक्रवार से ही सड़कों पर विभिन्न रूट की बड़ी बसों की संख्या काफी कम देखने को मिली। बस कम चलने से लोगों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। सुबह से काफी इंतजार के बाद लोगों को बस मिल रही थी। दुर्गापुर के सिटी सेंटर, दुर्गापुर स्टेशन, अंडाल समेत विभिन्न बस पड़ाव पर सुबह से ही यात्री बस के इंतजार पर खड़े दिखाई दिए। दुर्गापुर शहर से वीरभूम, नदिया, व‌र्द्धमान, बांकुड़ा, पुरूलिया समेत कई इलाकों में तकरीबन ढाई सौ बसों का परिचालन प्रत्येक दिन होता है। बस पड़ाव पर थोड़े-थोड़े अंतराल के बाद लोगों को बस मिल जाती है। लेकिन शुक्रवार लोगों को काफी इंतजार करना पड़ा। सरकारी कार्यालय में शनिवार व रविवार को छुट्टी रहती है, ऐसे में सरकारी विभागों के कर्मी भी घर जाते है। लेकिन कार्यालय बंद होने के बाद संध्या समय वे बस पड़ाव पर बसों का इंतजार करते रहे। बड़ी बसों की समस्या से उन्हें परेशानी हुई। बांकुड़ा निवासी पार्थ चटर्जी ने कहा कि बस के इंतजार में काफी देर इंतजार करना पड़ा। वीरभूम जाने वाले एक यात्री शोभन दत्ता ने कहा कि बस कम चलने से यह परेशानी हुई है। इंटक नेता स्वपन बनर्जी ने कहा कि तृकां ने विभिन्न रूटों पर चलने वाले अधिकांश बसों को मी¨टग के लिए ले लिया है। जिससे यात्रियों को समस्या हो रही है, उसे सुनियोजित ढंग से बसों को लेना चाहिए था। हालांकि तृकां के कार्यकारी अध्यक्ष उत्तम मुखर्जी ने कहा कि ट्रांसपोर्टरों से अधिकांश बसों का लिया गया है। बहुत कम संख्या में रूट की बसें ली गई है। हमलोग भी यात्रियों को परेशानी में डालना नहीं चाहते।

chat bot
आपका साथी