ब्वायलर की मरम्मत की मांग पर श्रमिकों का आंदोलन

जेकेनगर : श्रीपुर एरिया की नींघा कोलियरी खदान में ब्वायलर में स्टीम नहीं बनने के कारण सो

By JagranEdited By: Publish:Tue, 12 Jun 2018 04:55 PM (IST) Updated:Tue, 12 Jun 2018 04:55 PM (IST)
ब्वायलर की मरम्मत की मांग पर श्रमिकों का आंदोलन
ब्वायलर की मरम्मत की मांग पर श्रमिकों का आंदोलन

जेकेनगर : श्रीपुर एरिया की नींघा कोलियरी खदान में ब्वायलर में स्टीम नहीं बनने के कारण सोमवार को प्रथम पाली में खदान में काम करने गये 37 श्रमिक 8 घंटे तक खदान में फंसे रहे। जिससे अफरातफरी का माहौल कायम हो गया था। रात 11 बजे श्रमिकों को खदान से बाहर निकाला गया।? वहीं स्टीम नहीं बनने से द्वितीय पाली के श्रमिक खदान में नहीं जा सके। जिससे नाराज सभी श्रमिक संगठनों ने नींघा कोलियरी परिसर में प्रदर्शन किया एवं मैनेजर एसके दे और सेफ्टी ऑफिसर दीपक कुमार का घेराव किया। श्रमिकों ने ब्वायलर मरम्मत एवं अच्छा ग्रेड का कोयला ब्वायलर में देने की मांग की। एचएमएस के राजकुमार ¨सह, विजय ¨सह, मोहम्मद जब्बार सीटू के मोहम्मद असगर, इंटक के शिवकुमार शर्मा और केकेएससी के बापी बनर्जी ने आरोप लगाया कि प्रबंधन खराब क्वालिटी का कोयला ब्वायलर में डालकर कोलियरी बंद करने की साजिश रच रहा है। ब्वायलर का शेड जर्जर होने से बरसात का पानी शेड के अंदर चला जाता है। भींगा कोयला ब्वायलर में डालने से स्टीम नहीं बन पाता है। वहीं कोलियरी मैनेजर एसके दे ने आश्वासन दिया कि शेड की मरम्मत जल्द करवाया जाएगा और तकनीक गड़बड़ी को ठीक कर लिया जाएगा। जिसके बाद आंदोलन समाप्त हुआ।

chat bot
आपका साथी