बालू माफियाओं ने की भूमि अधिकारी समेत पांच की पिटाई

दुर्गापुर : कांकसा थानांतर्गत सातकहानियां गांव इलाके में बुधवार अवैध बालू खनन रोकने गए भूमि र

By JagranEdited By: Publish:Thu, 28 Dec 2017 03:01 AM (IST) Updated:Thu, 28 Dec 2017 03:01 AM (IST)
बालू माफियाओं ने की भूमि अधिकारी समेत पांच की पिटाई
बालू माफियाओं ने की भूमि अधिकारी समेत पांच की पिटाई

दुर्गापुर : कांकसा थानांतर्गत सातकहानियां गांव इलाके में बुधवार अवैध बालू खनन रोकने गए भूमि राजस्व अधिकारी एवं उनके पांच सहयोगियों की पिटाई अराजक तत्वों ने कर दी। अधिकारी समेत पांच लोगों को पुलिस के सहयोग से कांकसा स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। प्रशासन की ओर से अवैध बालू माफियाओं के खिलाफ कड़ा अभियान शुरू किया गया है। कांकसा अंचल के विभिन्न नदियों में काफी समय से अवैध बालू उत्खनन कार्य किया जाता है। प्रशासन की ओर से अवैध बालू कारोबार को रोकने के लिए निरंतर छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। बावजूद इसके बालू माफिया अपने कारोबार को अंजाम दे रहे है। प्रशासन की ओर से बालू माफियाओं पर नकेल कसने के लिए लगातार अभियान भी चलाया जाता है। जिला शासक शशांक सेठी, महकमा शासक शंख सांतरा भी कई बार अभियान चला चुके है। फिर से बालू का अवैध कारोबार चलने की शिकायत मिलने पर बुधवार की सुबह बीएलआरओ सिद्धार्थ मजूमदार अपने पांच विभागीय कर्मियों को लेकर अभियान पर निकले। उसी दौरान 40 से 50 लोगों ने लाठी, रॉड, बांस से हमला कर दिया। हमले के बाद सभी किसी तरह जान बचा कर वे लोग भागे एवं वनकाठी ग्राम में शरण ली। सूचना पाकर कांकसा थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची एवं जख्मी लोगों को इलाज के लिए स्वास्थ्य केंद्र भेजा। कांकसा बीडीओ अर¨वद विश्वास ने कहा कि अवैध बालू कारोबार रोकने के लिए प्रशासन प्रतिबद्ध है। भूमि राजस्व अधिकारी के ऊपर हमला होने की सूचना मिली है। प्रशासन को इस मामले से अवगत कराया गया है, हमले के पीछे शामिल लोगों को बख्शा नहीं जाएगा।

chat bot
आपका साथी