आटो-टोटो चालकों में विवाद से तनाव

जागरण संवाददाता आसनसोल शिल्पांचल में आटो और टोटो चालकों के बीच टकराव जारी है। मंग

By JagranEdited By: Publish:Tue, 10 Aug 2021 11:29 PM (IST) Updated:Tue, 10 Aug 2021 11:29 PM (IST)
आटो-टोटो चालकों में विवाद से तनाव
आटो-टोटो चालकों में विवाद से तनाव

जागरण संवाददाता, आसनसोल : शिल्पांचल में आटो और टोटो चालकों के बीच टकराव जारी है। मंगलवार को शहर के शनि मंदिर के निकट आटो और टोटो चालकों के बीच टकराव से स्थिति तनावपूर्ण हो गई। आटो चालकों ने विवाद के बाद कुछ देर के लिए परिचालन ठप कर विरोध जताया। जिससे आवागमन बाधित हो गया। वहीं टोटो चालकों का आरोप है कि आटो चालकों ने उनलोगों की पिटाई की। इस संबंध में यूनियन नेता राजू अहलूवालिया ने कहा कि कुछ गलतफहमी के कारण यह स्थिति पैदा हुई। वह विवाद को सुलझाने का प्रयास कर रहे हैं। विरोध कर रहे आटो चालकों का कहना है कि शहर में अवैध रूप से टोटो की भरमार हो गई है। वहीं वह लोग सरकार को टैक्स देते हैं। टोटो के कारण उनलोगों को यात्री नहीं मिल रहे हैं। पेट्रोल और डीजल की कीमतें भी सातवें आसमान पर है। कोरोना संकट के कारण पहले से ही स्थिति खराब है। उनलोगों का आरोप है कि बेरोजगार के बजाय कुछ लोग टोटो का कारोबार कर रहे हैं। वह लोग एक साथ 10-12 टोटो खरीद कर किराये पर दे दे रहे हैं, इस पर रोक लगनी चाहिए। प्रशासन की रोक के बाद भी विभिन्न इलाकों में अवैध रूप से टोटो बेचा जा रहा है। वहीं टोटो चालकों का कहना है कि उनलोगों का कोई विवाद नहीं है। वह लोग रोजगार के लिए टोटो चलाते हैं। मंगलवार को कुछ चालकों को आटो चालकों ने रोककर पीट दिया। हालांकि आटो चालक पिटाई से इंकार कर रहे हैं। इसे लेकर स्थिति तनावपूर्ण हो गई।

chat bot
आपका साथी