असीम घटक को श्रद्धांजलि देने उमड़ा जनसैलाब

आसनसोल: आसनसोल न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता सह बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष असीम घटक के तर्पण

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Sep 2017 05:52 PM (IST) Updated:Wed, 20 Sep 2017 05:52 PM (IST)
असीम घटक को श्रद्धांजलि देने उमड़ा जनसैलाब
असीम घटक को श्रद्धांजलि देने उमड़ा जनसैलाब

आसनसोल: आसनसोल न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता सह बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष असीम घटक के तर्पण के दौरान डूबने के दूसरे दिन बुधवार सुबह उनका शव नदी से बरामद किया गया। शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए आसनसोल जिला अस्पताल लाया गया। पोस्टमार्टम के पश्चात शव को उनके पैतृक आवास चेलीडंगाल लाया गया। सुबह करीब 10 बजे आवास पर शव आने के पश्चात उनके अंतिम दर्शन के लिए लोगों का जुटना शुरू हो गया। आवास पर विधायक तापस बनर्जी, तृकां जिलाध्यक्ष वी शिवदासन दासू, एमआइसी श्याम सोरेन, लखन ठाकुर, अभिजीत घटक, प्रवीर धर, पार्षदों में अनिमेष दास, गुरुदास चटर्जी सहित अन्य ने श्रद्धांजलि दी। इसके बाद वाहन में रखकर शवयात्रा निकाली गई। शवयात्रा में हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए।

शव यात्रा को आसनसोल बार एसोसिएशन के पास रोका गया। यहां पर राज्य के श्रम एवं कानून मंत्री सह असीम घटक के छोटे भाई मलय घटक, आसनसोल न्यायालय के एसीजेएम रत्न कुमार गुप्ता, एसीजेएम द्वितीय निलंजन बनर्जी, एसीजेएम चतृथ मोनीला भुटिया, एसीजेएम पंचम सौरव राय, एसीजेएम श्यामल प्रसाद बनर्जी, एसीजेएम अ¨नद्र सेन, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रणव राय, सचिप बाणी मंडल, वरिष्ठ अधिवक्ता में अमिताभ मुखर्जी, शेखर चंद्र कुंडू, तपन चटर्जी, बुंदेला प्रसाद और श्रीकृष्ण मिश्र सहित सैकड़ों अधिवक्ताओं ने श्रद्धांजलि दी। इसके पश्चात शवयात्रा बर्नपुर रोड होते हुए, चित्रा मोड़, बर्नपुर स्टेशन रोड, टनल गेट, हीरापुर होते हुए कालाझरिया श्मशान घाट पहुंची। यहां भी सैकड़ों लोगों ने असीम घटक को अंतिम श्रद्धांजलि दी। यहां असीम घटक के शव को विद्युत शवदाह गृह में रखा गया। मंत्री मलय घटक के पुत्र अभिक घटक ने मुखाग्नि दी।

.................

नदी से अपने आप बाहर आया असीम घटक का निर्जीव शरीर

संवाद सहयोगी, बर्नपुर: आसनसोल के वरिष्ठ अधिवक्ता असीम घटक के दामोदर नदी में डूबने के पश्चात खोजबीन के लिए कोलकाता, आसनसोल और बांकुड़ा की गोताखोर टीम ने रातभर मशक्कत की। लेकिन कोई कामयाबी नहीं मिली। इस दौरान मंत्री मलय घटक, अभिजीत घटक सहित पूरा परिवार, पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी नारायण मीणा सहित अन्य पुलिस अधिकारी देर रात तक मौजूद रहे। सुबह लगभग 6:15 बजे नदी से उसी स्थान पर जहां पर असीम घटक डूबे थे, उनका शव अपने आप पानी के बाहर आ गया। शव को निकालने के बाद पूरे परिवार में मातम छा गया, सभी की आंखों से आंसू बहने लगे। कुछ देर बाद बचाव टीम ने शव को पोस्टमार्टम के लिए आसनसोल जिला अस्पताल भेज दिया।

chat bot
आपका साथी