बीएमसीएच के अत्याधुनिक मर्ग को किया गया चालू

व‌र्द्धमान : व‌र्द्धमान मेडिकल कॉलेज अस्पताल के मर्ग को फिर से चालू कर दिया गया है। मर्ग को अत्याधुन

By JagranEdited By: Publish:Mon, 29 May 2017 01:02 AM (IST) Updated:Mon, 29 May 2017 01:02 AM (IST)
बीएमसीएच के अत्याधुनिक मर्ग को किया गया चालू
बीएमसीएच के अत्याधुनिक मर्ग को किया गया चालू

व‌र्द्धमान : व‌र्द्धमान मेडिकल कॉलेज अस्पताल के मर्ग को फिर से चालू कर दिया गया है। मर्ग को अत्याधुनिक ढंग से बनाया गया है। ताकि किसी को कोई परेशानी न हो। अब फिर से व‌र्द्धमान में शवों का पोस्टमार्टम शुरू होने से लोगों को राहत मिली है।

26 मार्च से व‌र्द्धमान मर्ग को बंद कर दिया गया था। वहीं शवों को पोस्टमार्टम के लिए कटवा महकमा अस्पताल भेजा जा रहा था। जो व‌र्द्धमान शहर से 80 किलोमीटर दूर था। इतना दूर जाने में लोगों को परेशानी भी होती थी। लेकिन मजबूरन लोगों को जाना पड़ता था। इस बीच व‌र्द्धमान मर्ग का पुनर्निर्माण शुरू हुआ। जिसका काम पूरा होने के बाद दो माह बाद फिर से व‌र्द्धमान मर्ग को चालू कर दिया गया। अब व‌र्द्धमान में ही पोस्टमार्टम होने लगा है। जिससे लोगों को हैरानी से राहत मिली है। पहले व‌र्द्धमान मेडिकल कॉलेज अस्पताल के मर्ग का एसी खराब होने के कारण शव रखने से दुर्गंध आता था। जिससे डॉक्टरों, कर्मियों व आम लोगों को परेशानी होती थी। मर्ग से थोड़ी दूर ही सीएमएस स्कूल है। वहां तक दुर्गंध जाता था। इस समस्या को दूर करने के लिए पुनर्निर्माण का कार्य शुरू किया गया। अब मर्ग में एक साथ 36 शवों को रखा जा सकेगा। जिसके लिए 6 कूलर लगाया गया है। मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य सुकुमार बसाक ने कहा कि एक करोड़ से अधिक रुपया इस कार्य में खर्च हुआ है। अब लोगों को राहत मिलेगा।

chat bot
आपका साथी