राशन कार्ड का दायित्व मेयर को

जागरण संवाददाता, आसनसोल : राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना को लागू करने के बाद राशन कार्ड को डिजिटल करन

By Edited By: Publish:Sat, 13 Feb 2016 01:02 AM (IST) Updated:Sat, 13 Feb 2016 01:02 AM (IST)
राशन कार्ड का दायित्व मेयर को

जागरण संवाददाता, आसनसोल : राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना को लागू करने के बाद राशन कार्ड को डिजिटल करने से पैदा हुए समस्या को आसनसोल नगरनिगम क्षेत्र में नियंत्रित करने का दायित्व मेयर जितेंद्र तिवारी को राज्य के खाद्य व आपूर्ति मंत्री ज्योतिप्रिय मल्लिक ने दिया है। शुक्रवार को मेयर ने कोलकाता में विभाग के सचिव व अन्य अधिकारियों के साथ बैठक की। इसमें सहमति बनी की आसनसोल नगरनिगम क्षेत्र के सभी वार्डो में राशन कार्ड को लेकर उत्पन्न हुए विवाद को सुलझाने का कार्य पार्षदों के माध्यम से किया जाएगा। मेयर जितेंद्र तिवारी ने बताया कि सभी 106 वार्ड में पार्षदों के माध्यम से राशनकार्ड के सूची की समीक्षा की जाएगी। जिन लोगों के नाम सूची में नहीं है या हट गया है। उनका नाम सूची में शामिल कराने के लिए पार्षदों के माध्यम से आवेदन फार्म दिए जाएंगे। वहीं पार्षदों के माध्यम से ही फार्म जमा भी लिए जाएंगे। इसके साथ ही लोगों को जब तक नया कार्ड नहीं मिल जाता है। तब तक उकें पुराने कार्ड पर राशन मिले, इसके लिए भी वे लोग प्रयास करेंगे। गौरतलब है कि राज्य सरकार ने 27 जनवरी से डिजिटल राशन कार्ड वितरण शुरू किया है। जिसके बाद से विभिन्न इलाकों में देखा जा रहा है कि सैकड़ों लाभुकों के नाम सूची से नदारद है। इसे लेकर काफी हंगामा मचा हुआ है। विरोधी दल भी इसे मुद्दा बनाकर आंदोलन कर रहे हैं। वहीं राज्य में इस वर्ष विधानसभा चुनाव भी होने हैं। ऐसे में इस मुद्दे को मिटाने के लिए सरकार विभिन्न स्तर से प्रयास कर रही है। पहले सरकार ने घोषणा किया कि जिनलोगों के नाम सूची में नहीं है, उनका आवेदन फिर से लिया जाएगा। उसके बाद पुराने राशन कार्ड पर ही अनाज देने की घोषणा कर दी। इसे लेकर बीते सप्ताह श्रम मंत्री मलय घटक ने भी अपने क्षेत्र के पार्षदों को फार्म दिया था। लेकिन जहां विरोधी दल के पार्षद थे। वहां टीएमसी कार्यालय से फार्म दिए जा रहे थे। इसे लेकर विरोधी दलों में आक्रोश भी था।

chat bot
आपका साथी