बाइक की भिड़ंत में एक की मौत

By Edited By: Publish:Tue, 02 Sep 2014 01:02 AM (IST) Updated:Tue, 02 Sep 2014 01:02 AM (IST)
बाइक की भिड़ंत में एक की मौत

संवाद सूत्र, बराकर : कुल्टी थाना के बराकर फांड़ी अंतर्गत रामनगर और मनबड़िया के बीच स्थित पुलिया के पास सोमवार को दो बाइक की आमने-सामने टक्कर में एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि दूसरे घायल का इलाज आसनसोल के एक निजी नर्सिगहोम में चल रहा है। मुआवजा और घायल की गिरफ्तारी को लेकर बराकर फांड़ी में मृतक के परिजनों व स्थानीय लोगों ने चार घंटा तक हंगामा किया।

बताया जाता है कि कुल्टी के गंगोटिया गांव निवासी वीबी चट्टराज का 35 वर्षीय मंझला पुत्र फाल्गुनी चट्टाराज सेल्समैन का काम करता था। सोमवार की सुबह साढ़े दस बजे के लगभग बाइक से रामनगर से बलतोड़िया की ओर आ रहा था। उसी दौरान रामनगर निवासी प्रसन्नजीत पाल बाइक से रामनगर की ओर जा रहे थे। पुलिया के समक्ष दोनों बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गई। जिससे फाल्गुनी की मौत हो गई। जबकि दूसरा बाइक सवार मोटरसाइकिल छोड़ घायल अवस्था में फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही मृतक के बड़े भाई चांद पहुंचे। सूचना मिलने पर उसके रिश्तेदार सह टीएमसी के पूर्व पार्षद बादल पुइतंडी, दिवेन्दु राय, दुलाल चक्रवर्ती, आइएनटीटीयूसी के मोनी राय समेत कुल्टी से बड़ी संख्या में लोग बराकर फांड़ी पहुंच गए और घंटों हंगामा किया। बराकर फांड़ी में आक्रोशित लोगों ने कहा कि घायल बाइक सवार को पुलिस ने भागने दिया। जबकि उसे गिरफ्तार करना चाहिए था। उसकी गिरफ्तारी तथा मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की मांग को लेकर घंटों हंगामा चला। दोपहर तीन बजे बराकर पीपी प्रभारी डी. बनर्जी तथा नियामतपुर फांड़ी प्रभारी की उपस्थिति में बादल पुइतंडी, मोनी राय, मंगल चक्रवर्ती, चेतन्य मांझी, बुम्बा और परिजनों के बीच मुआवजा पर लिखित समझौता हुआ। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिये आसनसोल जिला अस्पताल भेजा गया।

छह माह पूर्व हुआ था विवाह : सड़क दुर्घटना में मारे गये फाल्गुनी चट्टाराज का विवाह 6 महीना पूर्व डिसरगढ़ के सांकतोड़िया बाजार स्थित कुमरेश महता की पुत्री के साथ हुआ था। वह इस समय गर्भवती है। गंगोटिया गांव में गम का माहौल था।

chat bot
आपका साथी