गांव के विकास में जुटे स्वयंसेवी

पुरोला सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज पुरोला का सात दिवसीय एनएसएस शिविर ग्राम पंचायत सुकर

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 Mar 2019 04:21 PM (IST) Updated:Mon, 25 Mar 2019 04:21 PM (IST)
गांव के विकास  में जुटे स्वयंसेवी
गांव के विकास में जुटे स्वयंसेवी

पुरोला : सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज पुरोला का सात दिवसीय एनएसएस शिविर ग्राम पंचायत सुकराला गांव में शुरू हो गया है। ग्राम प्रधान बचनलाल ने शिविर का उद्घाटन किया। शिविर में विद्यालय के 40 छात्र-छात्राएं प्रतिभाग कर रहे हैं। सोमवार को स्वयंसेवियों ने सुकराला गांव के पुश्तैनी रास्तों की दीवारों की मरम्मत कर ग्रामीणों की आवाजाही के लिए रास्ता बनाया।

विद्यालय प्रधानाचार्य एपी जखमोला ने कहा कि सात दिवसीय शिविर में स्वयंसेवी गांव के पनघट, रास्ते, पेयजल स्त्रोतों की सफाई और जीर्णोद्धार करेंगे। वहीं छात्राएं गोष्ठियां आयोजित कर बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, भ्रूण हत्या रोकने, दहेज उन्मूलन और सरकारी योजनाओं को लेकर ग्रामीणों को जागरूक करेंगे। इस मौके पर कार्यक्रम अधिकारी सत्यप्रकाश नौटियाल, प्रद्युम्न गैरोला, अजय सिंह, मार्केडेय गैरोला आदि शामिल थे। (संसू)

chat bot
आपका साथी