उत्‍तरकाशी में बर्फ में फिसला वाहन, बाल बाल बची जान

उत्तरकाशी में एक स्कॉर्पियो रौतू की वैली के पास बर्फ में फिसलकर खाई में गिरी। इसमें चार लोगों की जान बाल-बाल बची।

By Sunil NegiEdited By: Publish:Thu, 12 Jan 2017 08:10 PM (IST) Updated:Mon, 16 Jan 2017 06:00 AM (IST)
उत्‍तरकाशी में बर्फ में फिसला वाहन, बाल बाल बची जान
उत्‍तरकाशी में बर्फ में फिसला वाहन, बाल बाल बची जान

उत्तराकाशी, [जेएनएन]: उत्तरकाशी देहरादून मार्ग पर गुरुवार शाम को एक स्कॉर्पियो रौतू की वैली के पास बर्फ में फिसलकर खाई में गिरी। जिसमें चालक व दो बच्चों समेत चार लोगों की जान बाल-बाल बची। वहीं राड़ी टॉप में भी आते-जाते समय कई वाहन बर्फ निकल नहीं पाए। बर्फ के ऊपर पाला जामा होने कारण सड़क में खासी फिसल थी।

गुरुवार की शाम को उत्तरकाशी निवासी देवेन्द्र रावत की पत्नी डॉ. अपर्णा रावत व उनके दो बच्चे स्कॉर्पियो से देहरादून जा रहे थे। चिन्यालीसौड़ से आगे रौतू की वैली के निकट बर्फ में स्कॉर्पियो आगे बढ़ने के बजाय पीछे फिसल गई और खाई में गिरी।

यह भी पढ़ें: अल्मोड़ा में मिनी ट्रक पलटा, चालक की मौके पर मौत

वह तो शुक्र रहा कि स्कार्पियो कुछ ही दूरी पर एक पेड़ से टकरा कर रुक गई। चालक समेत चारों को चोट नहीं आई। वहीं धरासू बड़कोट मार्ग पर राड़ी टॉप तथा चौरंगी के पास बर्फ में कई वाहन फंसे तथा फिसलने से खाई में गिरने से बाल-बाल बचे।

यह भी पढ़ें: पीएसी के ट्रक से कुचलकर महिला ने सड़क पर तोड़ा दम

यह भी पढ़ें: रामनगर में सड़क हादसा, मामा और भांजे की मौत

chat bot
आपका साथी