गंगोत्री धाम में 108 दीप जलकर शहीदों को श्रद्धांजलि

गंगोत्री धाम के तीर्थ पुरोहितों ने लद्दाख में भारत-चीन की सीमा पर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 19 Jun 2020 10:39 PM (IST) Updated:Sat, 20 Jun 2020 06:15 AM (IST)
गंगोत्री धाम में 108 दीप जलकर शहीदों को श्रद्धांजलि
गंगोत्री धाम में 108 दीप जलकर शहीदों को श्रद्धांजलि

जागरण संवाददाता, उत्तरकाशी: गंगोत्री धाम के तीर्थ पुरोहितों ने लद्दाख में भारत-चीन की सीमा पर शहीद हुए जवानों को शुक्रवार शाम 108 दीप जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने शहीदों की आत्म शांति के लिए प्रार्थना भी की।

तीर्थ पुरोहित ने सुबह नियमित पूजा के बाद भागीरथी (गंगा) तट पर पहुंचे और शहीदों की आत्म शांति के लिए पूजा-अर्चना की। उन्होंने मां गंगा से प्रार्थना की है कि संकट की इस घड़ी में उनके परिवार को दुख सहने की शक्ति प्रदान करें। साथ ही केंद्र सरकार से अनुरोध किया कि देश के वीर जवानों की शहादत को बेकार न जाने दिया जाए। दुश्मन को उसकी करनी का मुंहतोड़ जवाब दिया जाए।

तीर्थ पुरोहितों ने कहा कि वे बॉर्डर के सबसे निकट हैं और पूरी तरह भारतीय सेना के साथ हैं। सेना को जिस भी तरह की मदद की जरूरत होगी, वे प्राण-प्रण से करने को तैयार हैं। शाम तीर्थ पुरोहितों ने 108 दीप जलाकर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर गंगोत्री मंदिर समिति के अध्यक्ष सुरेश सेमवाल, सचिव दीपक सेमवाल, सह सचिव राजेश सेमवाल सहित कई तीर्थ पुरोहित मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी