देवस्थानम बोर्ड बैठक का तीर्थपुरोहितों ने किया विरोध

बीते शुक्रवार को देहरादून में आयोजित देवस्थानम बोर्ड बैठक का गंगोत्री धाम में तीर्थ पुरोहितों ने विरोध किया। शनिवार को तीर्थ पुरोहितों ने गंगोत्री धाम परिसर में प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए आक्रोश जताया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 May 2020 04:19 PM (IST) Updated:Sat, 23 May 2020 04:19 PM (IST)
देवस्थानम बोर्ड बैठक का तीर्थपुरोहितों ने किया विरोध
देवस्थानम बोर्ड बैठक का तीर्थपुरोहितों ने किया विरोध

संवाद सहयोगी, उत्तरकाशी : बीते शुक्रवार को देहरादून में आयोजित देवस्थानम बोर्ड बैठक का गंगोत्री धाम में तीर्थ पुरोहितों ने विरोध किया। शनिवार को तीर्थ पुरोहितों ने गंगोत्री धाम परिसर में प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए आक्रोश जताया।

कहा कि इस समय पूरा देश कोरोना वैश्विक महामारी से जूझ रहा है। लेकिन, प्रदेश सरकार को देवस्थानम बोर्ड बैठक की अधिक चिता सता रही है। प्रदेश सरकार को महामारी से लोगों को बचाने के कार्य में जुटना चाहिए। लेकिन, सरकार अपना मूल कर्तव्य भूलकर चारधामों का अधिग्रहण करने की योजना बना रही है। जिसका तीर्थपुरोहित घोर विरोध करते हैं। इस मौके पर अरुण सेमवाल, राकेश सेमवाल, मनमोहन सेमवाल, राजेश सेमवाल, मायाप्रसाद, विष्णुप्रसाद, अंशुमान, राजीव आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी