बाजार में नहीं बिकेंगे पटाखे

संवाद सहयोगी, उत्तरकाशी : दीपावली पर्व में इस बार भी उत्तरकाशी बाजार क्षेत्र में पटाखे नहीं बिक सकें

By Edited By: Publish:Fri, 17 Oct 2014 05:37 PM (IST) Updated:Fri, 17 Oct 2014 05:37 PM (IST)
बाजार में नहीं बिकेंगे पटाखे

संवाद सहयोगी, उत्तरकाशी : दीपावली पर्व में इस बार भी उत्तरकाशी बाजार क्षेत्र में पटाखे नहीं बिक सकेंगे। इसके लिए पटाखा व्यापारियों को रामलीला मैदान में बीते सालों की तरह दुकानें लगानी होंगी।

शुक्रवार को थाना कोतवाली में पुलिस अधीक्षक जेआर जोशी ने व्यापारियों और स्वयंसेवी संगठनों के लोगों के साथ बैठक कर दीपावली के दौरान व्यवस्थाएं चाक चौबंद रखने को रणनीति तैयार की। एसपी जेआर जोशी ने बताया कि दीपावली के दौरान बाजार में बेहद भीड़ रहती है, ऐसे में दुर्घटना की संभावनाएं भी बनी रहती हैं। उन्होंने कहा कि सभी व्यापारी यह सुनिश्चित करें कि दुकान सजाने के लिए आम रास्तों और सड़कों पर अतिक्रमण ना हो नहीं तो पुलिस को खुद अतिक्रमण हटाने को मजबूर होना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि पटाखों की दुकानों के लिए रामलीला मैदान स्थान तय करें जिससे बाजार में खुले तौर पर पटाखें ना बेचे जाएं। इस मौके पर व्यापारियों ने भी एसपी से बाजार में बाइकर्स को ना घुसने देने की अपील की। व्यापार मंडल के अध्यक्ष सुभाष बडोनी ने कहा कि बाजार में बाइकें घुसने से भारी अव्यवस्था फैलती है लिहाजा पुलिस बाइक पार्किंग के लिए स्थान सुनिश्चित करे ताकि बाजार में बाइक को घुसने से रोका जा सके। इस मौके पर थानाध्यक्ष जेपी कुकरेती, व्यापार मंडल के अंकित उप्पल, नेमचंद चंदोक, हरी सिंह राणा, अजय पुरी, शैलेंद्र मटूड़ा समेत अन्य मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी