पैतृक गांव पहुंचे शहीद के परिजन

शहीद मोहनलाल रतूड़ी के पार्थिव शरीर की अंत्येष्टि कर शहीद का परिवार शनिवार देर रात पैतृक गांव बनकोट पहुंचा। बनकोट में परिवार के पहुंचने पर ग्रामीणों की भीड़ उमड़नी शुरू हुई। इस दुखद घड़ी में ग्रामीणों ने शहीद के परिजनों को सांत्वना दी। रविवार को भी शहीद के घर सुबह से लेकर शाम तक लोगों को तांता लगा रहा।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Feb 2019 05:27 PM (IST) Updated:Sun, 17 Feb 2019 05:27 PM (IST)
पैतृक गांव पहुंचे शहीद के परिजन
पैतृक गांव पहुंचे शहीद के परिजन

जागरण संवाददता, उत्तरकाशी: शहीद मोहनलाल रतूड़ी के पार्थिव शरीर की अंत्येष्टि कर शहीद का परिवार शनिवार देर रात पैतृक गांव बनकोट पहुंचा। बनकोट में परिवार के पहुंचने पर ग्रामीणों की भीड़ उमड़नी शुरू हुई। इस दुखद घड़ी में ग्रामीणों ने शहीद के परिजनों को सांत्वना दी। रविवार को भी शहीद के घर सुबह से लेकर शाम तक लोगों को तांता लगा रहा।

रविवार को राज्यसभा सदस्य प्रदीप टम्टा भी शहीद के पैतृक गांव बनकोट पहुंचे। यहां उन्होंने शहीद के परिवार को सांत्वना दी। इस दौरान उन्होंने शहीद के चित्र पर पुष्पचक्र अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी। सांसद ने कहा कि पूरा देश इस घटना से आहत है और शहीद परिवारों के साथ खड़ा है। उन्होंने कहा कि जिस तरह की सुविधाएं सेना के जवानों को दी जा रही है, वही सुविधाएं अ‌र्द्धसैनिक बलों को दी जानी चाहिए। गंगोत्री विधायक गोपाल ¨सह रावत, जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान, एसपी पंकज भट्ट, आइएएस प्रशिक्षु नमामि बंसल, पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण, पूर्व विधायक ललित फस्र्वाण, नगरपालिका बाड़ाहाट अध्यक्ष रमेश सेमवाल भी बनकोट पहुंचे। इसके अलावा प्रदीप सुमन रावत, कांग्रेस अध्यक्ष मनमोहन शाह, भाजपा के पूर्व अध्यक्ष रामसुंदर नौटियाल, नगरपालिका चिन्यालीसौड़ के पूर्व अध्यक्ष शूरवीर ¨सह रांगड़, संजय डोभाल भी शहीद के पैतृक घर बनकोट पहुंचे और परिजनों से मुलाकात कर परिवार को सांत्वना दी।

chat bot
आपका साथी