मां राजराजेश्वरी का किया गुणगान, झूमे श्रद्धालु

संवाद सूत्र, चिन्यालीसौड़: दशगी पट्टी के ग्राम पंचायत छैजुला में आयोजित राजराजेश्वरी मेला शनिवार

By JagranEdited By: Publish:Sat, 21 Apr 2018 06:45 PM (IST) Updated:Sat, 21 Apr 2018 06:45 PM (IST)
मां राजराजेश्वरी का किया  गुणगान, झूमे श्रद्धालु
मां राजराजेश्वरी का किया गुणगान, झूमे श्रद्धालु

संवाद सूत्र, चिन्यालीसौड़: दशगी पट्टी के ग्राम पंचायत छैजुला में आयोजित राजराजेश्वरी मेला शनिवार को संपन्न हो गया। मेले में उत्तराखंड सांस्कृतिक विभाग के सौजन्य से हिमालयी सांस्कृतिक शिक्षण संस्थान डामटा और राजराजेश्वर कलामंच छैजुला कवाटा के कलाकारों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मनमोहक प्रस्तुतियां दी, जिसका दर्शकों ने आनंद उठाया। मेले में सजी दुकानों पर चाट और पकवानों का भी दर्शकों ने लुत्फ उठाया। उन्होंने मेले में खरीददारी भी की।

लोकगायिका राजुली बत्रा ने राजराजेश्वरी के जागर से दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया। लोकगायक शूरवीर ने ईष्ट देव बौखनाग, राजराजेश्वरी देवी के भजनों को सुनाकर दर्शकों को झूमने पर विवश कर दिया। अनिल बैसारी ने रिमझिम बारिश के बीच गीत सुनाकर दर्शकों को जमकर थिरकाया। दिनेश भारती ने चुटकलों से दर्शकों को लोटपोट कर दिया।

इस मौके पर आस्था शिक्षण संस्थान के प्रबंधक धनीनाथ रेणुका, विद्यामंदिर के प्रबंधक विरेंद्र लाल, ग्राम छैजुला प्रधान शकुंतला रावत, राजेंद्र रांगड़, प्यारे लाल, मदन आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी