डीएम ने दिए दीवार में दरार की जांच के निर्देश

जागरण संवाददाता, उत्तरकाशी : जोशियाड़ा क्षेत्र में बाढ़ सुरक्षा दीवार में दरारें उभरने के मामले को जि

By Edited By: Publish:Thu, 30 Oct 2014 07:06 PM (IST) Updated:Thu, 30 Oct 2014 07:06 PM (IST)
डीएम ने दिए दीवार में दरार की जांच के निर्देश

जागरण संवाददाता, उत्तरकाशी : जोशियाड़ा क्षेत्र में बाढ़ सुरक्षा दीवार में दरारें उभरने के मामले को जिला प्रशासन ने गंभीरता से लिया है। जिलाधिकारी ने इस मामले में डिप्टी कलक्टर व बाढ़ सुरक्षा कार्यो के नोडल अधिकारी को जांच के निर्देश दे दिये हैं। नोडल अधिकारी ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है।

बीते 27 अक्टूबर को दैनिक जागरण ने जोशियाड़ा में बाढ़ सुरक्षा दीवार में घटिया गुणवत्ता की खबर प्रकाशित की थी। जिसमें जल विद्युत निगम की देखरेख में निर्माणाधीन बाढ़ सुरक्षा दीवार में दरारें उभरने का उल्लेख किया गया था। जिस पर जिलाधिकारी ने इस लापरवाही को गंभीरता से लिया है। उन्होंने डिप्टी कलक्टर व बाढ़ सुरक्षा कार्यो के नोडल अधिकारी हरगिरी को इसकी जांच के निर्देश दिए हैं। उन्होंने नोडल अधिकारी को मौके पर जाकर स्थिति का पता लगाने व उसके अनुसार कार्यवाही करने को भी कहा है। नोडल अधिकारी ने बताया कि वे शीघ्र ही मौके पर जाकर दीवार का परीक्षण करेंगे। अगर दीवार में घटिया गुणवत्ता की सामग्री या निर्माण में लापरवाही पाई गई तो संबंधित ठेकेदार के खिलाफ कड़ा रुख अपनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि जोशियाड़ा क्षेत्र के साथ ही अब भागीरथी तटों पर अन्य हिस्सों में तैयार हो रही सुरक्षा दीवार का भी जायजा लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि बाढ़ सुरक्षा कार्य में गुणवत्ता के साथ किसी तरह का समझौता नहीं किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी