खन्यासणी में आग से मकान व कुठार राख

संवाद सूत्र पुरोला मोरी के खन्यासणी गांव में रविवार देर रात एक चार मंजिला लकड़ी के मका

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 Nov 2019 06:57 PM (IST) Updated:Tue, 26 Nov 2019 06:14 AM (IST)
खन्यासणी में आग से  मकान व कुठार राख
खन्यासणी में आग से मकान व कुठार राख

संवाद सूत्र, पुरोला: मोरी के खन्यासणी गांव में रविवार देर रात एक चार मंजिला लकड़ी के मकान में अचानक आग लग गई, जिससे मकान व अनाज से भरा कुठार जलकर राख हो गया। ग्रामीणों की सूझबूझ से किसी तरह आग को गांव में फैलने से रोका गया, अन्यथा और ज्यादा नुकसान हो सकता था।

रविवार देर रात मोरी के पट्टी फतेपर्वत के खन्यासणी गांव में उस वक्त अफरातफरी मच गई, जब गांव के किताब सिंह और रामलाल के चार मंजिला मकान से आग की लपटें उठी। मकान में रह रहे परिवार के सदस्यों ने किसी तरह जान बचाई। आग की सूचना पर पूरे गांव के लोग जागे और आग बुझाने में जुटे। करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका, लेकिन तब तक उनका चार मंजिला मकान व कुठार जलकर राख हो चुका था। पुजेली गांव के प्रधान रितेश रावत ने बताया कि ग्रामीणों की ने बड़ी मशक्कत के बाद आग को गांव में फैलने से रोका। मोरी के तहसीलदार बीआर सरियाल ने बताया कि खन्यासणी गांव में आग लगने से मकान व कुठार के जलने की सूचना है। राजस्व उप निरीक्षक को नुकसान का जायजा लेने मौके पर भेज दिया गया है।

chat bot
आपका साथी