बरसात के पानी से हाईवे बना तालाब, बढ़ी परेशानी

चिन्यालीसौड़ और नागणी क्षेत्र में गंगोत्री हाईवे बदहाल बना हुआ है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 26 Jul 2020 10:10 PM (IST) Updated:Mon, 27 Jul 2020 06:13 AM (IST)
बरसात के पानी से हाईवे बना तालाब, बढ़ी परेशानी
बरसात के पानी से हाईवे बना तालाब, बढ़ी परेशानी

संवाद सूत्र, चिन्यालीसौड़ (उत्तरकाशी): चिन्यालीसौड़ और नागणी क्षेत्र में गंगोत्री हाईवे बदहाल बना हुआ है। हाईवे पर बने गड्ढों में बारिश का पानी भर जाने के कारण हाईवे की स्थिति तालाब जैसी हो गई है। इससे सबसे अधिक परेशानी नागणी कस्बे के वाशिदों को झेलनी पड़ रही है। इसके अलावा, हाईवे पर धरासू और उत्तरकाशी के बीच भी हाईवे बदहाल स्थिति बनी हुई है।

नागणी निवासी महेश जोशी कहते हैं कि नागणी क्षेत्र में हाईवे पर बारिश के पानी की निकासी की कोई सुविधा नहीं है। इसके कारण पूरा पानी हाईवे पर एकत्रित हो रहा है। हाईवे से जब वाहनों का आवागमन होता है तो गंदे पानी के छींटे सीधे दुकान और घरों के अंदर जाते हैं। ऐसे में स्थानीय राहगीरों का पैदल चलना परेशानी का सबब बना हुआ है। इसके अलावा गंगोत्री हाईवे धरासू बैंड, डंडा, मातली, बडे़थी क्षेत्र में भी बदहाल बना है। यहां ऑलवेदर के चल रहे निर्माण और बरसात के कारण कई स्थानों पर सक्रिय हुए भूस्खलन से हालत और भी खराब है। वहीं यमुनोत्री हाईवे पर ब्रह्मखाल, ओरछा बैंड, कुथनौर, पाली गाड़ क्षेत्र में भी हाईवे पर दलदल की स्थिति बनी हुई है।

chat bot
आपका साथी