विज्ञान की पीजी कक्षाओं के लिए इसी सत्र से प्रवेश

पुरोला बरफियालाल जुवांठा राजकीय महाविद्यालय पुरोला में अब इसी सत्र से विज्ञान संकाय की स्नातक

By JagranEdited By: Publish:Sun, 09 Aug 2020 05:23 PM (IST) Updated:Sun, 09 Aug 2020 05:23 PM (IST)
विज्ञान की पीजी कक्षाओं के लिए इसी सत्र से प्रवेश
विज्ञान की पीजी कक्षाओं के लिए इसी सत्र से प्रवेश

पुरोला : बरफियालाल जुवांठा राजकीय महाविद्यालय पुरोला में अब इसी सत्र से विज्ञान संकाय की स्नातकोत्तर कक्षाएं शुरू हो जाएंगी। इस संबंध में बीते शनिवार को उच्च शिक्षा निदेशालय व श्रीदेव सुमन विवि की संयुक्त टीम ने महाविद्यालय का निरीक्षण किया। जिसमें भवन की स्थिति, विद्यालय परिसर सहित पुस्तकालय, प्रयोगशाला, कंप्यूटर, प्रयोगशाला, कक्षा-कक्ष आदि की व्यवस्थाएं जांची गई।

उल्लेखनीय है कि महाविद्यालय पुरोला यमुना घाटी का विज्ञान संकाय का एक मात्र महाविद्यालय है। लंबे समय से स्थानीय लोग इसके उच्चीकरण की मांग कर रहे थे। तीन वर्ष पहले उच्च शिक्षामंत्री राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. धन सिंह रावत ने यहां विज्ञान वर्ग में पीजी कक्षाओं की घोषणा की थी। महाविद्यालय प्रभारी प्राचार्य प्रोफेसर एनके शर्मा ने बताया कि विज्ञान संकाय की स्नातकोत्तर कक्षाओं में सत्र 2020-21 में प्रवेश प्रक्रिया जल्द शुरू हो जाएगी। (संस)

chat bot
आपका साथी