फेल होने पर इंटर की दो छात्राओं ने खाया जहर, गंभीर

उत्‍तराखंड बोर्ड का परिणाम आने के बाद उत्‍तरकाशी की दो छात्राओं ने इंटर में फेल होने पर आत्‍महत्‍या का प्रयास किया। दोनों को गंभीर अवस्‍था में जिला अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार जारी है।

By Thakur singh negi Edited By: Publish:Wed, 25 May 2016 08:47 PM (IST) Updated:Thu, 26 May 2016 10:59 AM (IST)
फेल होने पर इंटर की दो छात्राओं ने खाया जहर, गंभीर

उत्तरकाशी। 12वीं कक्षा में फेल होने पर अलग-अलग गांव की दो छात्राओं ने जहर खा कर जान देने का प्रयास किया। परिजनों ने छात्राओं को गंभीर अवस्था में सीएचसी चिन्यालीसौड़ में भर्ती कराया। छात्राओं की हालत को गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने उत्तरकाशी जिला अस्पताल के लिए रेफर किया। दोनों छात्राओं की हालत गंभीर बनी हुई है।

पढ़ें-जंगल में ट्रेवलिंग बैग के अंदर मिला महिला का शव

चिन्यालीसौड़ ब्लाक के छजुला गांव निवासी शोभा (18) पुत्री मोहन लाल तथा मोरगी गांव निवासी आरती (19) पुत्री सुनील थपलियाल ने जब किसी से अपना परीक्षा परिणाम जाना तो फेल निकली। परीक्षा परिणाम से क्षुब्ध शोभा ने अपने घर में जहर खा लिया। परिजनों ने जब शोभा को बेहोशी का हालत में देखा तो उनके होश उड़ गए और उन्होंने उसे सीएचसी चिन्यालीसौड़ में भर्ती करा दिया।

पढ़ें- मंत्री के कार्यक्रम में शामिल होने जा रहा ग्रामीण बिजली की तार से टकराया, मौत

वहीं मोरगी गांव की आरती ने भी जब फेल होने की खबर सुनी तो उसने आहत हो जहर खा लिया। परिजनों ने उसे भी बेहोशी की हालत में सीएचसी चिन्यालीसौड़ में भर्ती कराया। चिकित्सकों ने दोनों छात्राओं की गंभीर हालत को देखते हुए जिला चिकित्सालय के लिए रेफर किया। जिला चिकित्सालय में दोनों छात्राओं का उपचार चल रहा है, लेकिन हालत गंभीर बनी हुई है।

पढ़ें-दो बच्चों की मां को 15 साल छोटे युवक से हुआ प्यार, प्रेमी संग फरार..., पढ़ें

chat bot
आपका साथी