अफसरों के न आने पर हंगामा, बैठक स्थगित

संवाद सूत्र, चिन्यालीसौड़ : बड़कोट और पुरोला में मुख्यमंत्री हरीश रावत के आने के कारण अधिकारी चिन्याली

By Edited By: Publish:Tue, 29 Nov 2016 06:02 PM (IST) Updated:Tue, 29 Nov 2016 06:02 PM (IST)
अफसरों के न आने पर हंगामा, बैठक स्थगित

संवाद सूत्र, चिन्यालीसौड़ : बड़कोट और पुरोला में मुख्यमंत्री हरीश रावत के आने के कारण अधिकारी चिन्यालीसौड़ में बीडीसी बैठक में नहीं पहुंचे, जिससे बैठक स्थगित कर दी गई। ब्लाक प्रमुख विजेन्द्र रावत ने अगली बैठक के लिए 7 दिसंबर की तिथि तय की है।

मंगलवार को क्षेत्र पंचायत चिन्यालीसौड़ की बैठक आयोजित की गई थी। इस बैठक में पंचायत के सदस्य तो पहुंचे, लेकिन जिला स्तर के अधिकारी नहीं पहुंचे। इस पर सदस्यों ने जमकर हंगामा किया। इस पर क्षेत्र पंचायत प्रमुख बिजेंद्र रावत ने सभी सदस्यों की बात सुनते हुए आश्वासन दिया कि अगली बैठक 7 दिसंबर को आयोजित की जाएगी, जिसमें सभी जिलास्तर के अधिकारियों को बुलाया जाएगा। बैठक में पंचायत प्रतिनिधियों की मांगों का निस्तारण भी कराया जाएगा। इस मौके पर प्रधान संगठन के अध्यक्ष नत्थी ¨सह भंडारी, रविता देवी, ¨सधा देवी, मोहन लाल मिश्रा, राम ¨सह कैंतुरा, श्याम सुंदर नौटियाल, जिला पंचायत सदस्य जोगेंद्र रावत, हर्ष अग्नोत्री आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी