स्वामी चिदानंद पर जारी हुआ डाक टिकट

जागरण संवाददाता, ऋषिकेश: डिवाइन लाइफ सोसाइटी (दिव्य जीवन संघ) के संस्थापक व शिवानंद आश्रम के ब्रह्

By Edited By: Publish:Sat, 21 May 2016 08:13 PM (IST) Updated:Sat, 21 May 2016 08:13 PM (IST)
स्वामी चिदानंद पर जारी हुआ डाक टिकट

जागरण संवाददाता, ऋषिकेश:

डिवाइन लाइफ सोसाइटी (दिव्य जीवन संघ) के संस्थापक व शिवानंद आश्रम के ब्रह्मालीन संत स्वामी चिदानंद महाराज पर भारतीय डाक विभाग ने डाक टिकट जारी किया है। शनिवार को राज्यपाल डॉ. केके पाल ने एक समारोह में स्वामी चिदानंद की स्मृति में इस डाक टिकट का अनावरण किया।

मुनिकीरेती स्थित शिवानंद आश्रम में आयोजित कार्यक्रम में राज्यपाल डॉ. केके पाल ने स्वामी चिदानंद महाराज के शताब्दी वर्ष पर जारी किए गए इस डाक टिकट का अनावरण करते हुए भारतीय डाक विभाग के इस प्रयास की सराहना की। उन्होंने कहा कि संतों का जीवन हमेशा समाज व राष्ट्र के लिए आदर्श रहा है। स्वामी चिदानंद का जीवन हमेशा मानवता और खास कर कुष्ठ रोगियों की सेवा के लिए समर्पित रहा है। उनकी सेवा व तपस्या को सम्मान देना हम सभी का परम कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि डाक टिकट के माध्यम से अब स्वामी चिदानंद का मानवता का संदेश पूरे विश्व में जाएगा। उन्होंने स्वामी चिदानंद के जीवन मूल्यों को जीवन में उतारने का आह्वान किया। इस अवसर पर भारतीय डाक विभाग के चीफ पोस्टमास्टर जनरल उदई कृष्णा ने कहा कि डाक विभाग का यह छोटा सा प्रयास स्वामी चिदानंद के महान कार्यो को श्रद्धांजलि स्वरूप है। उन्होंने कहा कि आज ऐसी शख्सियत पर डाक टिकट जारी कर डाक विभाग गौरान्वित महसूस कर रहा है। उन्होंने कहा कि यह डाक टिकट विश्व भर में स्वामी चिदांनद के अनुयायियों को उनके मिशन के लिए प्रेरित करेंगे। इस अवसर पर ट्रस्ट के अध्यक्ष स्वामी विमलानंद, महासचिव स्वामी परमानंद, संयोजक स्वामी अद्वैतानंद, उपाध्यक्ष स्वामी निर्लिप्तानंद, संदीप गोस्वामी, समाजसेवी बचन पोखिरियाल, नगर पालिकाध्यक्ष शिवमूर्ति कंडवाल, पूर्व अध्यक्ष मनोज द्विवेदी, आईडी जोशी, विक्रमजीत सिंह, आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी